कटोरिया, बांकाः देवघर-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में भाजयुमो नेता सत्यप्रकाश वर्णवाल उर्फ डीएम वर्णवाल (28 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना लक्ष्मण झूला मोड़ के निकट शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे घटी. कटोरिया निवासी स्वामीचरण वर्णवाल के पुत्र सत्यप्रकाश वर्णवाल भारतीय जनता युवा मोरचा के स्टडी सेल के डिस्ट्रिक्ट कन्वेनर थे. दुर्घटना में दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. उनका इलाज रेफरल अस्पताल कटोरिया में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, डीएम वर्णवाल अपनी कार को खुद चलाते हुए चांदन से कटोरिया अपने घर लौट रहे थे.
साथ में बोरिंग गाड़ी का ड्राइवर सुकदेव महतो (35 वर्ष, ग्राम डुमरी, गिरीडीह, झारखंड) और साथी कैलाश वर्णवाल (25 वर्ष, पिता-टेकलाल यादव, ग्राम- जेरूआ) भी थे. वे लोग चापाकल गाड़ने के लिए साइट देख कर लौट रहे थे. लक्ष्मण झूला के आगे तीखे मोड़ पर संतुलन खो देने के कारण उनकी गाड़ी पलट गयी. इससे सत्यप्रकाश वर्णवाल सड़क से दूर गड्ढे में जा गिरे.
उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक केडी पासवान सहित परिजन व कटोरिया बाजार के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ दीपक कुमार भगत एवं डॉ रवींद्र कुमार ने जांच के बाद सत्यप्रकाश वर्णवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद बोरिंग गाड़ी ड्राइवर को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना को लेकर कटोरिया बाजार में मातम का माहौल है.