27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला का मगरमच्छ गिरफ्त से है बाहर : सांसद

कटोरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है. भाजपा देश जलाओ पार्टी है. गुजरात में बीजेपी पराजय की ओर चली गयी है. 2019 की लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री का स्वीच ऑफ कर देगी. सबका साथ सबका विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया. […]

कटोरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है. भाजपा देश जलाओ पार्टी है. गुजरात में बीजेपी पराजय की ओर चली गयी है. 2019 की लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री का स्वीच ऑफ कर देगी. सबका साथ सबका विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया. बहुचर्चित सृजन घोटाला के मगरमच्छ अभी तक नहीं पकड़े गये हैं.

उक्त बातें मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कटोरिया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में आठ नयी सड़कों का शिलान्यास करने के दौरान कही. इस मौके पर कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम भी मुख्य रूप से मौजूद थे. सांसद ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कसे गये तंज पर कहा कि पीएम अपने गिरेबान में झांक कर देखें. सांसद ने पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे बन गये. जिनका देश की किसी राजनीति या आंदोलन से कोई रिश्ता ही नहीं रहा. देश में नये युवा शक्ति का अभ्युदय हो रहा है.

राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हार्दिक पटेल जैसे नौजवान लोकतांत्रिक तरीका से आगे आ रहे हैं. उन्होंने काला धान, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मेक इन इंडिया आदि पर केंद्र सरकार को घेरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि उन्हें राज्य की जनता ने भाजपा को भगाने के लिये जनादेश दिया था, लेकिन उन्होंने भाजपा में जाने का काम किया. सीएम ने जनादेश का अपमान कर आंबेडकर, कर्पूरी, लोहिया, जयप्रकाश नारायण को धोखा देने का काम किया है.

सांसद व विधायक ने आठ सड़कों का किया शिलान्यास . पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव एवं कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आठ नयी सड़कों का शिलान्यास किया. जिसमें 10 करोड़ 57 लाख की लागत से साढ़े अठारह किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी.
इसमें दरदा से चननथारा, मंझलियाडीह से कलोथर, कटोरिया-बांका पीडब्ल्यूडी पथ से पपरेवाकला, कटोरिया-बांका पीडब्ल्यूडी पथ से मोचनावरण, कटोरिया-सिमुलतला से हरिजन टोला, कटोरिया-सिमुलतला रोड से देवासी, ढोलडांड़ से तिलैया एवं करडा से भलुआ तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं.
काफी संख्या में लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग बांका-टू के सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार राय, कनीय अभियंता शंकर प्रसाद यादव, सीओ विमल कुमार घोष, प्रखंड राजद अध्यक्ष रामाकांत यादव, संवेदक अजय यादव, पूर्व प्रमुख बेचु यादव, युवा राजद नेता सत्तन यादव, अशोक यादव, ठाकुर अभिमन्यु सिंह, परमानंद यादव, गुड्डु यादव, प्रकाश यादव, कैलाश यादव, टुनटुन यादव, मंडली यादव, नरेश तांती, विनोद तांती, हुलास यादव, शिवशंकर दास, फूलेश्वर यादव, मीर अख्तर अली, गुलाम सरवर, मेहमूद आलम, मो जफर अंसारी, मासूक अंसारी, जसवंत यादव, चुरामन यादव, गनी अंसारी, कमल यादव, जामुन दास, अविनाश यादव, मनोज यादव, दीपनारायण यादव, हल्धर यादव, रवींद्र यादव, राजीव यादव, सुनील यादव, हेमनंदन यादव, जयप्रकाश यादव, चंद्रिका यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें