कटोरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है. भाजपा देश जलाओ पार्टी है. गुजरात में बीजेपी पराजय की ओर चली गयी है. 2019 की लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री का स्वीच ऑफ कर देगी. सबका साथ सबका विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया. बहुचर्चित सृजन घोटाला के मगरमच्छ अभी तक नहीं पकड़े गये हैं.
उक्त बातें मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कटोरिया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में आठ नयी सड़कों का शिलान्यास करने के दौरान कही. इस मौके पर कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम भी मुख्य रूप से मौजूद थे. सांसद ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कसे गये तंज पर कहा कि पीएम अपने गिरेबान में झांक कर देखें. सांसद ने पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे बन गये. जिनका देश की किसी राजनीति या आंदोलन से कोई रिश्ता ही नहीं रहा. देश में नये युवा शक्ति का अभ्युदय हो रहा है.
राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हार्दिक पटेल जैसे नौजवान लोकतांत्रिक तरीका से आगे आ रहे हैं. उन्होंने काला धान, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मेक इन इंडिया आदि पर केंद्र सरकार को घेरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि उन्हें राज्य की जनता ने भाजपा को भगाने के लिये जनादेश दिया था, लेकिन उन्होंने भाजपा में जाने का काम किया. सीएम ने जनादेश का अपमान कर आंबेडकर, कर्पूरी, लोहिया, जयप्रकाश नारायण को धोखा देने का काम किया है.