बांकाः वज्रगृह की सुरक्षा एसएसबी व बीएसएफ जवानों के कंधों पर है. यह जवान दिन-रात इवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं. मतदाताओं की आस्था की चोरी न हो इसके लिए ये सभी दिन-रात एक किये हुए हैं.
केंद्र के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. केंद्र के चारों ओर कंटीली तार लगाये गय हैं और चारों ओर बांस की बैरिकेडिंग की गयी है. उस बैरिकेडिंग के अंदर जवान तैनात रहते है. मतगणना केंद्र के आसपास अनधिकार प्रवेश करने वाले को गोली मारने के आदेश दिये गये है. साथ ही केंद्र के आसपास भी धारा 144 लागू की गयी है.स्थानीय पीबीएस कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय व हॉस्टल को मतगणना केंद्र बनाया गया है. यहीं पर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा की मतगणना होगी.
कहते हैं एसपी
मतगणना केंद्र की सुरक्षा सीपीएमएफ को दी गयी है. मतदान केंद्र में अनधिकार प्रवेश पर रोक लगायी गयी है.