निर्देश. राजस्व मंत्री ने डीएम व एसपी के साथ की बैठक
Advertisement
सभी अंचलों में होगा ऑनलाइन म्यूटेशन
निर्देश. राजस्व मंत्री ने डीएम व एसपी के साथ की बैठक बांका : राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने शनिवार को बांका परिसदन में डीएम व एसपी के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डीएम कुंदन कुमार व एसपी चंदन कुशवाहा को कानून व्यवस्था के लिए पूरी मुस्तैदी […]
बांका : राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने शनिवार को बांका परिसदन में डीएम व एसपी के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डीएम कुंदन कुमार व एसपी चंदन कुशवाहा को कानून व्यवस्था के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने की बात कही. मंत्री ने कहा कि जमीन का नक्शा जिले में मिलना शुरू हो गया है. सूबे में प्रथम चरण में राज्य के 45 अंचलों में ऑनलाइन नाम दाखिल खारिज के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
जिले के सभी अंचलों में यह कार्य तुरंत शुरू किया जाना है. इसके लिए डीएम को कई निर्देश भी दिये. वहीं विजयनगर निवासी हरेंद्र सिंह के निधन पर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. मौके पर अजय कुमार दास, उगेंद्र मंडल, मोना गुप्ता, केदार सिंह, सुनिल चटर्जी, मुकेश सिन्हा, प्रमोद मंडल, सिंटू घोष, संजय चौधरी, सुरेश चौधरी, गौतम मांझी, चंद्रभानु सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement