वित्तीय अनियमितता. मामला पहुंचा प्रधान सचिव के समक्ष
Advertisement
फर्जी हस्ताक्षर कर मुखिया ने निकाले 22 लाख रुपये
वित्तीय अनियमितता. मामला पहुंचा प्रधान सचिव के समक्ष पंचायत के पांच वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ डीएम से लेकर प्रधान सचिव तक को सौंपा था आवेदन मामला तूल पकड़ता देख मुखिया ने वापस खाते में डाल दी निकाली गयी राशि मुखिया के विरुद्ध बन रहा है वित्तीय अनियमितता का मामला प्राथमिकी दर्ज करने की […]
पंचायत के पांच वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ डीएम से लेकर प्रधान सचिव तक को सौंपा था आवेदन
मामला तूल पकड़ता देख मुखिया ने वापस खाते में डाल दी निकाली गयी राशि
मुखिया के विरुद्ध बन रहा है वित्तीय अनियमितता का मामला
प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू
बांका : सृजन घोटाला प्रकरण की आग ठंडी भी नहीं हुई है कि दूसरा वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आ गया है. मामला कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत से संबंधित है. पंचायत के वार्ड सदस्यों ने डीएम सहित पंचायती राज के प्रधान सचिव को लिखित आवेदन देकर मुखिया पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है. आवेदन के मुताबिक घोरमारा पंचायत मुखिया सह पैक्स नीरज कुमार ने सात निश्चय योजना मद की करीब 22 लाख राशि अवैध रूप से निकासी कर निजी खाता में डाल लिया है.
वार्ड नंबर पांच के सदस्य फूलदेव पंडित सहित पांच वार्ड सदस्यों ने अधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की है. बताया गया कि मुखिया ने अवैध रूप से पंचायत सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर 22 लाख की राशि निकालकर बैंक ऑफ इंडिया के निजी खाता से आरटीजीएस कर पैक्स के लोन खाता में डाल दिया है.
संबंधि पंचायत के मुखिया ने मामले को तुल पकड़ता देख निकासी की गयी राशि वापस उसी खाते में जमा कर दिया. परंतु विभागीय नजर में अनाधिकार रुप से सरकारी खाते से विकास की राशि निकासी व जमा दोनों ही वित्तीय अनियमितता के घेरे में आता है. लिहाजा, अगर जांच हुई तो संबंधित मुखिया बुरी तरह फंस सकते हैं. वहीं इस संबंध में संबंधित विभाग के प्रधान सचिव ने भी जांच का आदेश दे दिया है. विभागीय सूत्र की मानें तो इस प्रकरण की जांच के साथ मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है.
बीडीओ ने जांच कर रिपोर्ट जिला को सौंपा
वार्ड सदस्यों की शिकायत पर कटोरिया बीडीओ ने इस प्रकरण की सघनता से जांच की है. जांच में वित्तीय अनियमिता की बात सामने आयी है. प्रखंड से जांच रिपोर्ट जिला को समर्पित कर दिया गया है. जिला से यह रिपोर्ट राज्य को भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक संबंधित धारा के तहत मुखिया पर आगे की कार्रवाई हो सकती है.
कहते हैं पदाधिकारी
घोरमारा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने संबंधित मुखिया के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की है. मुखिया के विरुद्ध वित्तीय अनिमियतता की बात सही है. मामले से संबंधित पूरी रिपोर्ट तैयार कर राज्य को भेज दिया गया है. राज्य से निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु की जायेगी.
सुरेंद्र पाल, जिला पंचाययती राज पदाधिकारी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement