अबतक सात लोगों ने दर्ज करायी है आपत्ति
Advertisement
बांका नगर परिषद के नये परिसीमन पर आपत्ति दर्ज
अबतक सात लोगों ने दर्ज करायी है आपत्ति छह तक दर्ज होगी आपत्ति बांका : बांका नगर परिषद के चुनाव को लेकर नगर क्षेत्र का परिसीमन कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन ने यहां के 22 वार्डो में अन्य चार अतिरिक्त वार्ड का निर्धारण किया है. जिसका 23 नवंबर को प्रकाशन भी कर दिया है. […]
छह तक दर्ज होगी आपत्ति
बांका : बांका नगर परिषद के चुनाव को लेकर नगर क्षेत्र का परिसीमन कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन ने यहां के 22 वार्डो में अन्य चार अतिरिक्त वार्ड का निर्धारण किया है. जिसका 23 नवंबर को प्रकाशन भी कर दिया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यहां बनाये गये 26 वार्डो के परिसीमन पर शहरवासियों के द्वारा 23 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक आपत्ति देने का समय निर्धारित किया गया है. शुक्रवार तक विभिन्न निवर्तमान वार्ड पार्षदों के द्वारा सात वार्डो के परिसीमन पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है. जिसमें वार्ड 9, 12,13 व 19 भी शामिल है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया है कि जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गये चार वार्डो का परिसीमन किया गया है. जिसके अंतर्गत वार्ड तीन व चार में एक नया वार्ड बनाया गया है.
वहीं वार्ड 19, 20 व 21 की आबादी काटकर एक नया वार्ड, वार्ड 22 व 13 में जनसंख्या के आधार पर एक नया वार्ड एवं वार्ड 6 को दो पार्टो में विभक्त कर एक नया वार्ड का स्वरूप दिया गया है. आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड की आबादी कम से कम 1268 व अधिक से अधिक 2268 रखने का निर्देश दिया गया है. आगे उन्होंने बताया है कि आपत्ति करने वाले लोगों का निष्पादन डीडीसी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम करेंगे. जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी व उपनिर्वाचन पदाधिकारी भी इनके नामित सदस्य है. आपत्ति का निष्पादन नये परिसीमन का गुगल मैप के जरिये बनाये गये नक्शा को दिखाते हुए शिकायतकर्ता के समक्ष किया जायेगा. जिसके बाद नये परिसीमन के रिपोर्ट को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा. जहां से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद नगर परिषद का नया परिसीमन प्रकाशित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement