आबरू बचाने के लिए एसपी के पास पहुंची महिला
Advertisement
एसपी साहब, शोहदा करता है परेशान, आबरू बचाइये
आबरू बचाने के लिए एसपी के पास पहुंची महिला मामला नगर परिषद क्षेत्र के देवदा मुहल्ला का युवक महिला को देख कसता था फब्तियां पिछले कई माह से युवक की हरकत से परेशान रहती थी महिला एसपी ने दोषी युवक पर कड़ी कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को दिया निदेश बांका : सदर थाना क्षेत्र के […]
मामला नगर परिषद क्षेत्र के देवदा मुहल्ला का
युवक महिला को देख कसता था फब्तियां
पिछले कई माह से युवक की हरकत से परेशान रहती थी महिला
एसपी ने दोषी युवक पर कड़ी कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को दिया निदेश
बांका : सदर थाना क्षेत्र के देवदा गांव की एक महिला ने अपनी आबरू को बचाने के लिए गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि बुधवार को वो घर के बगल स्थित शौचालय शौच के लिए जा रही थी. जहां पूर्व से घाट लगाकर बैठे गांव के नारायण राउत ने शौचालय के गेट से महिला का हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींचने लगा. महिला द्वारा शोर मचाने पर वह वहां से धमकी देते हुए भाग निकले. इसके बाद महिला ने अपने परिजन को घटना के वारे में जानकारी दी.
इसके बाद उन्हें एसपी कार्यालय पहुंच कर युवक के विरुद्ध आवेदन दिया है. महिला ने बताया कि घर के सामने ससुर चाय का दुकान चलाता है. जहां पर नारायण राउत बराबर चाय पीने के लिए आता-जाता रहता था. उसने पिछले कुछ दिनों से बुरी नियत से मुझे देखकर कर गंदी-गंदी फब्तियां कसते रहता था. इसको लेकर महिला ने कई बार अपने परिजनों से भी इसकी शिकायत की. परिजन ने जब इसकी जानकारी युवक के घर वाले को दिया तो नारायण राउत ने और धमकी देते हुए कहने लगा कि समाज में तुम्हें मुंह देखने लायक नहीं रहने दूंगा. आरोपी की शिकायत के बाद महिला दहशतम में आ गयी. इसके बाद गुरुवार को वह एसपी के पास शिकायत करने पहुंचे. महिला द्वारा शिकायत किये जाने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार को मामले की जांच कर युवक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिये है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आवेदन को लेकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement