कटोरिया : जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदारी वर्ष 2017-18 के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कटोरिया प्रखंड में इस वर्ष 38 हजार क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित है. एक दिसंबर 2017 से 31 मार्च 2018 तक पैक्सों के माध्यम से धान की खरीदी की जायेगी. इसके लिये धान बेचने के इच्छुक किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
Advertisement
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कटोरिया फिसड्डी, घोरमारा पैक्स अव्वल
कटोरिया : जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदारी वर्ष 2017-18 के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कटोरिया प्रखंड में इस वर्ष 38 हजार क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित है. एक दिसंबर 2017 से 31 मार्च 2018 तक पैक्सों के माध्यम से धान की खरीदी की जायेगी. इसके लिये धान बेचने के […]
अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कटोरिया पैक्स फिसड्डी साबित हुआ है. जबकि घोरमारा पैक्स पूरे प्रखंड में अव्वल है. कटोरिया सहित बड़वासिनी, बसमत्ता, भोरसार-भेलवा व मोथाबाड़ी पैक्स से एक भी किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करायी है, जबकि घोरमारा 51, लकरामा 42, जयपुर 28, हड़हार 20, कठौन 18, देवासी 11, दामोदरा 11 व मनिया पैक्स से 5 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायी है.
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पैक्स में धान बेचने वाले किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पहले से रजिस्टर्ड किसानों को दुबारा रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है, लेकिन उन्हें अपने पुराने रजिस्ट्रेशन में आधार सीडिंग कराना जरूरी होगा. जिन रजिस्टर्ड किसानों के पास यूजर आइडी व पासवर्ड नहीं है,
वे बीसीओ से प्राप्त कर सकते हैं. नये रैयती किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में वोटर आइडी या आधार कार्ड, आधार नंबर, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, एलपीसी व लगान रसीद अनिवार्य है. भूमिहीन किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पहचान पत्र, बैंक पासबुक, आधार नंबर व वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से अनुशंसित स्व घोषणा पत्र देना होगा. सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर लॉग-इन करके आवेदन किया जा सकता है.
80 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा रेट
इस वर्ष पैक्स में धान खरीद की दर 80 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ायी गयी है. बीसीओ प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य धान का दर 1550 रुपये प्रति क्विंटल एवं ए-ग्रेड धान का दर 1590 रुपये प्रति क्विंटल है. वर्ष 2016-17 में सामान्य धान का दर 1470 रुपये व ए-ग्रेड धान का दर 1510 रुपये प्रति क्विंटल थी.
सदस्य बनने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
पैक्स सदस्यों की सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. पैक्स का नया सदस्य बनने वाले इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सदस्यता आवेदन फार्म भरने के लिये यूजर आइडी व पासवर्ड प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके लिये आवेदक को फोटो, हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी, कोई भी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, दो पुराने सदस्यों की अनुशंसा व उनके हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी एवं बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति जमा देनी है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रिंटेड कॉपी सहायक निबंधक सहयोग समिति बांका कार्यालय में जमा कर प्राप्ति रसीद लेना आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement