28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को दी गयी कड़ी हिदायत बांका : डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सोमवार को हुयी. समीक्षा के उपरांत डीडीसी ने सरकार के संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के साथ-साथ माननीय न्यायालय से संबंधित, लोक शिकायत निवारण, जन शिकायत, लोकायुक्त, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, […]

बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को दी गयी कड़ी हिदायत

बांका : डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सोमवार को हुयी. समीक्षा के उपरांत डीडीसी ने सरकार के संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के साथ-साथ माननीय न्यायालय से संबंधित, लोक शिकायत निवारण, जन शिकायत, लोकायुक्त, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, बिहार मानवाधिकार आयोग, इडीएके एमजीएमटी, सेवान्त लाभ व सीपीजीआरएएम से संबंधित मामलों के ससमय निष्पादन का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने कहा कि जिलास्तरीय बैठक में विभागीय पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं, जो अत्यंत खेदजनक है. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अगली बैठक में सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
कहा कि अगर कोई अधिकारी बिना अनुमति के बैठक से अनुपस्थित रहे तो ऐसे अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई तय की जायेगी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि केवल आइसीडीएस न्यायालय से संबंधित मामलों के निष्पादन में रुचि ले रही है. जबकि अन्य विभाग की प्रगति रिपोर्ट अत्यंत निराशाजनक है. उन्होंने समय पर न्यायालय से संबंधित मामले के निपटारे पर बल दिया. कहा कि ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, बीडीओ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अविलंब सभी प्रकार के लंबित मामलों का अनुपालन ससमय करने का निर्देश दिया.
बैठक में सात निश्चय योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़े कार्य गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी होना चाहिए. जहां कहीं से शिकायत प्राप्त होती है अविलंब जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में डीसीएल संजय कुमार, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें