31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली प्रेम राय ने किया आत्मसमर्पण

सफलता. बांका-भागलपुर पूर्व एरिया कमांडर मंटू खैरा का सहयोगी था प्रेम राय नक्सली प्रेम राय के आत्मसमर्पण में एसपी बांका, एसएसपी अभियान बांका, एसएसबी बांका, एसडीपीओ बेलहर, थाना प्रभारी सूइया ने निभायी थी अहम भूमिका बांका : बांका पुलिस की सार्थक पहल से पूर्व मृत नक्सली मंटू खैरा के एक सहयोगी चांदन थाना के प्रेम […]

सफलता. बांका-भागलपुर पूर्व एरिया कमांडर मंटू खैरा का सहयोगी था प्रेम राय

नक्सली प्रेम राय के आत्मसमर्पण में एसपी बांका, एसएसपी अभियान बांका, एसएसबी बांका, एसडीपीओ बेलहर, थाना प्रभारी सूइया ने निभायी थी अहम भूमिका
बांका : बांका पुलिस की सार्थक पहल से पूर्व मृत नक्सली मंटू खैरा के एक सहयोगी चांदन थाना के प्रेम राय ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. विगत तीन वर्षों से नक्सली गतिविधि में शामिल प्रेम राय, पिता बहादुर राय, साकिन डोमनाडीह, थाना चांदन ने अब समाज के मुख्यधारा में चलने का फैसला कर लिया है. पूर्व नक्सली प्रेम राय के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ रखने व पूर्व नक्सली मृत मंटू खैरा का सक्रिय सदस्य के रूप में चांदन, आनंदपुर थाना में मामला दर्ज था. जिन्होंने एसपी की पहल पर एएसपी अभियान, एसएसबी कैंप के उप समादेष्टा व सूइया प्रभारी के समक्ष सोमवार को स्वेच्छा से एसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया है.
नक्सली साधु ने प्रेम को जोड़ा था संगठन से : पूर्व नक्सली प्रेम राय विगत तीन वर्षों से नक्सली संगठन के संपर्क में रहा, इसके पीछे जेल बंद नक्सली साधु पुजार उर्फ साधु खैरा का हाथ था. इसको लेकर पूर्व के नक्सली प्रेम राय ने बताया कि नक्सली साधु पुजार उर्फ साधु खैरा के द्वारा नक्सली कमांडर मृत मंटू खैरा से परिचय कराया गया था. तब से प्रेम राय नक्सली संगठन में सक्रिय भूमिका में था. नक्सली संगठन में प्रेम राय को मृत मंटू खैरा द्वारा विस्फोटक सामाग्री आदि छुपाकर रखने का काम सौंपा गया था. साथ ही संगठन के सक्रिय सदस्यों को भोजन, हथियार आदि पहुंचाने का कार्य भार उनके जिम्मे था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें