27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार

बांका : थाना क्षेत्र के दोमुहान महादलित टोला में मंगलवार को हुए सोना दास की हत्या के आरोप में दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से एक नामजद अभियुक्त किसन दास को हत्या की रात ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरा आरोपित सूरन को बुधवार को गिरफ्तार किया […]

बांका : थाना क्षेत्र के दोमुहान महादलित टोला में मंगलवार को हुए सोना दास की हत्या के आरोप में दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से एक नामजद अभियुक्त किसन दास को हत्या की रात ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरा आरोपित सूरन को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.

ज्ञात हो कि सोना की हत्या को लेकर उसके पुत्र सत्यनारायण दास ने दो महिला सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि पुरानी दीवार तोड़कर नयी दीवार देने के क्रम हुए झड़प में सोना दास की हत्या कर दी गयी थी. प्राथमिकी में रघु दास, शिव नारायण दास, किसन दास, सूरन दास, फूलो देवी, सत्तन दास, विशन दास व शांति देवी शामिल हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि केस का अनुसंधान जारी है. सभी आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें