21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

छठ पूजा . जिले के सभी घाटों पर तैयारियां पूरी, प्रशासन मुस्तैद बुधवार को खरना का अनुष्ठान किया गया. व्रतियों ने मिट्टी के नये चूल्हे पर आम की लकड़ी से पवित्र बरतन में खीर पकाकर छठी मइया को भाेग लगाया. इसी के साथ छठ व्रतियों का उपवास शुरू हो गया. बांका : लोक आस्था का […]

छठ पूजा . जिले के सभी घाटों पर तैयारियां पूरी, प्रशासन मुस्तैद

बुधवार को खरना का अनुष्ठान किया गया. व्रतियों ने मिट्टी के नये चूल्हे पर आम की लकड़ी से पवित्र बरतन में खीर पकाकर छठी मइया को भाेग लगाया. इसी के साथ छठ व्रतियों का उपवास शुरू हो गया.
बांका : लोक आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर सभी प्रमुख घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चार दिवसीय लोकपर्व के दूसरे दिन यानी बुधवार की शाम छठ व्रतियों ने मिट्टी के नये चूल्हे पर आम की लकड़ी से पवित्र बरतन में खीर पकाकर छठी मइया को भाेग लगाया.
इसके बाद सर्वप्रथम व्रतियों ने प्रसाद का पान किया तत्पश्चात परिजनों व ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. खरना के प्रसाद के ग्रहण करने बाद ही बुधवार शाम से व्रतियों का निर्जला उपवास आरंभ हो गया. लोक पर्व की छठ की छटा से शहर व गांव रंग चुका है. छठी मइया के मधुर संगीत के साथ लोकगीत की गूंज से पूरा वातावरण श्रद्धा व भक्ति से ओतप्रोत हो गया है.
जगह-जगह बंटा खरना का प्रसाद : जिले भर में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर उत्सवी माहौल है. चहुंओर ‘काचहि बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, दर्शन दीन्ही ना अपन ये छठी मइया’ सहित अन्य लोकप्रिय गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. बुधवार को खरना का अनुष्ठान किया गया. इसी के साथ छठ व्रतियों का उपवास शुरू हो गया. खरना का अनुष्ठान छठ व्रती निराहार रहकर सायंकाल में
नवनिर्मित मिट्टी के चुल्हों पर आम की लकड़ी से बनी रोटी के अलावा साठी का चावल, गाय का दूध, गुड़ की खीर व केला, आदी, मूली सहित अन्य ऋतुफल से भगवान सूर्य को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया. व्रती के घर भक्तों की भीड़ प्रसाद के लिए काफी देखी गयी. खरना का प्रसाद भी छठ पर्व में काफी महत्वपूर्ण होता है. जबकि खरना के ही दिन से परवैतीन का निर्जला उपवास प्रारंभ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें