कटोरिया : छठ पर्व को लेकर बाजार में उमड़े खरीदारों व ग्रामीणों की भीड़ के बीच ट्रैफिक-सिस्टम बहाल रखने में बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों को खूब पसीना बहाना पड़ा. कटोरिया चौक सहित देवघर रोड, सूइया रोड व बांका रोड में जगह-जगह खुले फल, पूजन-सामग्री, सूप-डलिया, नारियल, चूड़ी आदि की दुकानों के कारण चौड़ी सड़कें भी संकरी बनी रही. इस क्रम में जब भी बड़ी ट्रक या लंबी लॉरी के गुजरने पर महाजाम की स्थिति बनती रही.
बाइक, साइकिल व गाड़ी लेकर बाजार पहुंचने वाले लोगों को काफी असुविधा भी हुई. कटोरिया चौक पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान जाम को हटा कर यातायात व्यवस्था बहाल रखने में मशक्कत करते रहे. इस दौरान जहां-तहां ऑटो व बाइक खड़ी करने वालों को कड़ी फटकार भी लगायी गयी. ज्ञात हो कि अतिक्रमणकारियों के कब्जे से बाजार की सड़कों व पक्की नाला को मुक्त करने की दिशा में कटोरिया बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने दो दिनों पहले ही अभियान की शुरुआत कर दी है. कड़ी हिदायत के बाद थोड़ी-बहुत तो दुकानें पीछे हुई है, लेकिन छठ पूजा के बाद अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी सख्ती पूर्वक अभियान चलाने के मूड में हैं. ताकि कटोरिया बाजार को जाम की समस्या से मुक्त रखा जा सके.