31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूटबरिया कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

कटोरिया/बांका : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिया पंचायत के बूटबरिया गांव के निकट गत 25 सितंबर को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस लूट को अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह ने अंजाम दिया था. जिसमें दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार लुटेरों में चुनचुन यादव […]

कटोरिया/बांका : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिया पंचायत के बूटबरिया गांव के निकट गत 25 सितंबर को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस लूट को अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह ने अंजाम दिया था. जिसमें दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है.

गिरफ्तार लुटेरों में चुनचुन यादव पिता स्व रामजी यादव ग्राम लकरसारा (जयपुर थाना) व तपन दत्ता पिता धनीचंद दत्ता ग्राम सीराडीह (जयपुर थाना) शामिल हैं. लुटेरों के पास से लूट के 3600 रुपये भी बरामद किये गये हैं. इस गिरफ्तारी में एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कमार, जयपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, उमाप्रकाश सिंह व पवन कुमार सिंह दल-बल के साथ शामिल थे.

15 सितंबर को जेल से बाहर निकला है चुनचुन यादव : एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा चुनचुन यादव गत 15 सितंबर को ही बांका जेल से छूट कर बाहर निकला है.

उसके विरुद्ध झारखंड के दुमका जिला के सरैयाहाट थाना, बांका जिला के बाराहाट, पंजवारा व जयपुर थाना में डकैती-लूट के चार कांडों में आरोपित हैं. जबकि तपन दत्ता कटोरिया थाना क्षेत्र में लूट व आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने सीएसपी संचालक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है. कांड में शामिल अन्य चार अंतर्राज्यीय लूटेरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है

एसपी चंदन कुशवाहा ने कांड उद्भेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में अन्य संलिप्त की गिरफ्तारी के लिए सघन पूछताछ व छापेमारी जारी है. जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

कैसे हुई थी लूट

25 सितंबर को राधानगर बाजार स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शाखा से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रमोद यादव ग्राम कदरागोड़ा 70 हजार रुपये की निकासी कर बाइक से घर जा रहा था.

करझौंसा व कदरागोड़ा के बीच बूटबरिया गांव के निकट शाम करीब साढ़े छह बजे दो बाइक पर सवार सशस्त्र लूटेरों ने बाइक रोक रिवाल्वर की बट से प्रमोद यादव को घायल कर उसके रुपये लूट लिये थे. इस घटना के संबंध में अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में इस लूटकांड में अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह की संलिप्तता उजागर हुई.

कटोरिया : बैंक लुटेरा गिरोह का मास्टर माइंड सुनील दास का अगला निशाना देवघर स्थित एचडीएफसी बैंक था. लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

तीन महीनों के भीतर तीन बैंकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर आराम से बच निकलने में माहिर मास्टर माइंड सुनील दास के लिये दिनदहाड़े व्यस्ततम इलाकों में बैंक लूट की घटना को अंजाम देना एक शौक बन गया था. गत एक जून 2017 को देवघर स्थित एसबीआइ पीबी शाखा से 16 लाख 87 हजार की लूट, गत 25 अगस्त 2017 को कटोरिया एसबीआइ में 5 लाख 30 हजार 50 रूपये की लूट व गत 4 सितंबर 2017 को देवघर के आजाद चौक स्थित यूबीआइ शाखा से 55 लाख रुपये की लूट की वारदात का मुख्य सरगना सुनील दास ही था. कटोरिया पुलिस अतिशीघ्र मास्टर माइंड सुनील दास को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

सुरक्षा की कमी का उठाया फायदा : कटोरिया एसबीआइ लूटकांड के बारे में मास्टर माइंड सुनील दास ने खुलासा किया है कि उसने सुरक्षा की कमी का फायदा उठा कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. गत 25 अगस्त को दिन के करीब ग्यारह बजे सुनील दास रेकी के लिये एसबीआइ में घुसा, तो देखा समूचे बैंक में एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं है.

रूपये की किल्लत से जूझ रहा सुनील तुरंत कटोरिया हाई स्कूल के मैदान पर आया. वहीं से तीन घंटे के भीतर अपने गैंग के साथियों को जुटाया और बाइक पर सवार होकर एसबीआइ शाखा पहुंच गया. लूट के दौरान बैंक के भीतर ग्राहक को अंदर तो घुसने दे रहा था, लेकिन वहां सबों को बंधक बनाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें