31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की हनक से सड़क मरम्मत कार्य में आयी तेजी

मुख्य मार्ग की स्थिति अब पहले से बेहतर बांका : डीएम कुंदन कुमार का सड़क की स्थिति सुधार की कवायद अब रंग लाने लगी है. जिला की प्रमुख सड़क की स्थिति अब पटरी पर आ गयी है. सड़क मरम्मती की कार्रवाई अभी और कुछ दिन चलेगी. दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़कें दुरुस्त होने की […]

मुख्य मार्ग की स्थिति अब पहले से बेहतर

बांका : डीएम कुंदन कुमार का सड़क की स्थिति सुधार की कवायद अब रंग लाने लगी है. जिला की प्रमुख सड़क की स्थिति अब पटरी पर आ गयी है. सड़क मरम्मती की कार्रवाई अभी और कुछ दिन चलेगी. दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़कें दुरुस्त होने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक बांका डिवीजन 208.69 किलोमीटर और धोरैया डिवीजन करीब 147 किलोमटीर व एनएच 333 ए की सड़क पर युद्ध स्तर पर मरम्मती का कार्य चल रहा है. विभागीय जानकारी के मुताबिक 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष कार्य एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण कार्य पूरा कर लिया गया है. सड़क मरम्मती की मॉनिटरिंग खुद डीएम ने कर रहे हैं.
उन्होंने सड़क के संबंधित संवेदक को भी कड़ी फटकार लगायी है. डीएम ने साफ कहा कि अगर सड़क की जर्जर स्थिति की वजह से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो संबंधित संवेदक के विरुद्ध आपदा एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. वहीं दूसरी ओर डीएम के निर्देश के बाद सभी कार्यपालक अभियंता भी रेस में है. खुद सड़क पर मौजूद होकर अभियंता सड़क का काम पूरा करवा रहे हैं. साथ ही प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज रहे हैं.
विभागीय जानकारी के मुताबिक बांका भाया अमरपुर भागलपुर मुख्य मार्ग में करीब 25-30 किलोमीटर जर्जर सड़क को दुरुस्त कर लिया गया है. एक-दो स्थान पर थोड़ा-बहुत गड्ढा नजर आ रहा है, जिसे जल्द भर दिया जायेगा. धोरैया सड़क का संवेदक फरार है, जिसपर कार्रवाई की जायेगी. पंजवारा सड़क पर शुरुआती वर्क पूरा कर लिया गया है. जल्द ही मरम्मती कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. बांका-बेलहर, बांका-पोखरिया, इंग्लिशमोड़-पुनसिया, महगामा-धोरैया आदि बीटूमिनस का कार्य पूरा कर लिया गया है. बौंसी-चांदन डेम रोड पर कार्य जारी है. आरडब्लूडी विभाग के तहत कुर्मा से तेलडीहा की जर्जर सड़क का कार्य विगत दिन डीएम ने स्वयं अपनी उपस्थिति में दुरुस्तीकरण का कार्य शुरु करवा दिया है.
हंसडीहा-भागलपुर मार्ग जिले के अंतर्गत आने वाले सड़क को लगभग दुरुस्त कर दिया गया है. दूसरी ओर अमरपुर-शाहकुंड, इंग्लिशमोड़-शंभूगंज को भी मरम्मती का कार्य शुरु है. वहीं सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर, कटोरिया-ढाकामोड़ रोड का कार्य भी जल्द पूरा हो जायेगा.
विकास को नयी दिशा देने के लिए बेहतर सड़क अति आवश्यकता है. जिले के प्रमुख मुख्य मार्ग की स्थिति में सुधार ला दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर सभी शेष कार्य पूण करने का निर्देश दे दिया गया है. अभियंता भी गंभीर रुप से बेहतर कार्य का प्रदर्शन कर रहे हैं. दुर्गा पूजा के समय बाहर से आने वाले लोगों को बेहतर सड़क की अनुभूति हो इसके लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. साथ ही लोगों को यातायात की पूरी सुविधा देने के लिए सभी सड़कों को प्राथमिकता के साथ मरम्मत किया जायेगा.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें