बांका : सदर प्रखंड के बहेरा पंचायत में शौचालय निर्माण को गति मिल चुकी है. दो अक्तूबर तक पंचायत को ओडीएफ करने के लिए प्रखंड प्रशासन ने भी कमर कस ली है. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया है कि पंचायत में कई स्तरों पर टीम कार्यरत है. घर- घर शौचालय निर्माण के लिए दस्तक कार्यक्रम के अलावे रात्रि में प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों के बीच फिल्म दिखलाने के अलावे प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान आदि कार्यक्रम चरम पर है.
बीडीओ ने आगे बताया है कि जमदाहा गांव के ग्रामीणों ने भी शौचालय निर्माण को लेकर संकल्प लिया है. इसी कड़ी में जमदाहा गांव के सीताराम यादव मंगलवार को शौचालय निर्माण के लिए समुखिया हाट में भैंस बेचने गया था लेकिन भैंस नहीं बिकने के कारण वह मायूस होकर वापस लौट गया. जब इस बात की जानकारी पंचायत के मुखिया ऋषिकांत साह को मिली तो
उन्होंने अपने स्तर से इस मामले में पहल शुरू की. और देखते ही देखते प्रखंड टीम के सभी सदस्यों ने सीताराम यादव को शौचालय निर्माण के सभी आवश्यक सामान उपलब्ध कराकर शौचालय निर्माण के उनके सपनों को पूरा किया.