कटोरिया : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओ व मुखिया संघ की एक समन्वय बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं प्रबंधन समिति के एकाउंट में पंचायतों को प्राप्त राशि का हस्तांतरण करने से मुखिया संघ ने साफ इनकार कर दिया. मुखिया संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर बीडीओ प्रेमप्रकाश को लिखित ज्ञापन देकर कहा कि उच्च न्यायालय में इस संदर्भ में मुकदमा लंबित है.
निर्णय आने के बाद ही राशि का हस्तांतरण किया जायेगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की बात करते हैं. मुखिया संघ भी उनकी बातों से सहमत हैं. न्याय के लिये मुखिया संघ द्वारा उच्च न्यायालय में केश लंबित है. दायर याचिका में एकल बैंच के द्वारा 22 सितंबर एवं डबल बैंच द्वारा 12 अक्टूबर को फैसला आने वाला है. मुखिया संघ हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे.