27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मैजिक पलटने से छह झाड़ू मजदूर घायल

कटोरिया : आनंदपुर ओपी अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर रांगा पुल के पास सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे खजूर-झाड़ू व मजदूरों को सिमुलतला ले जा रही टाटा मैजिक गाड़ी पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में झाड़ू बेचने पटना जा रहे छह मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गये. आनंदपुर ओपी के अवर […]

कटोरिया : आनंदपुर ओपी अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर रांगा पुल के पास सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे खजूर-झाड़ू व मजदूरों को सिमुलतला ले जा रही टाटा मैजिक गाड़ी पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में झाड़ू बेचने पटना जा रहे छह मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गये. आनंदपुर ओपी के अवर निरीक्षक पवन कुमार के सहयोग से पुलिस जीप द्वारा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी लोगों में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी नैयबा दास (50वर्ष) पिता स्व सोना दास, कंगाली दास (35वर्ष) पिता जामुन दास, रसीद दास (50वर्ष) पिता स्व लखन दास, शुकर दास (38वर्ष) पिता नागो दास, वंशी उर्फ सरलू दास (45वर्ष) पिता ईश्वरी दास व उसका भाई नागो दास (40वर्ष) शामिल हैं.

अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसडी मंडल, डाॅ दीपक भगत व डाॅ नरेश प्रसाद द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी नैयबा दास, कंगाली दास, वंशी दास व शुकर दास को बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया गया. इस घटना के संबंध में जख्मी वंशी दास के पुत्र मनीष दास के बयान पर टाटा मैजिक के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें बताया गया है कि दुर्घटना के शिकार सभी लोग खजूर के पत्ता से निर्मित झाड़ू बेचने पटना जा रहे थे. ट्रेन पकड़ने के लिए सिमुलतला स्टेशन जाने के लिए भैरोगंज के मंटु शर्मा की टाटा मैजिक गाड़ी रिजर्व की थी. चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने के कारण यह दुर्घटना घटी. घटना की सूचना के बाद जख्मी लोगों के परिजन काफी संख्या में रेफर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें