21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रत्येक अंचल में बनेगा लैंड बैंक

बांका : निर्माण कार्य में जमीन संबंधित समस्या अब खत्म कर हो जायेगी. डीएम कुंदन कुमार ने इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की है. जिले में एक लैंड बैंक बनाया जायेगा. जिसमें सभी गैरमजरूआ जमीन की सूची शामिल रहेगी. निर्माण व किसी सरकारी प्रोजेक्ट की घोषणा होते ही उपयुक्त जमीन को लैंड बैंक के माध्यम […]

बांका : निर्माण कार्य में जमीन संबंधित समस्या अब खत्म कर हो जायेगी. डीएम कुंदन कुमार ने इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की है. जिले में एक लैंड बैंक बनाया जायेगा. जिसमें सभी गैरमजरूआ जमीन की सूची शामिल रहेगी. निर्माण व किसी सरकारी प्रोजेक्ट की घोषणा होते ही उपयुक्त जमीन को लैंड बैंक के माध्यम से ही खोज लिया जायेगा. डीएम ने लैंड बैंक निर्माण के लिए सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचल क्षेत्र में गैरमजरूआ जमीन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.

सूची में जमीन का खाता खसरा, चौहद्दी व जमीन संबंधित पूरा डिटेल एक जगह जमा किया जायेगा. डीएम ने अंचल स्तर पर लैंड बैंक तैयार कर इसकी सूची जल्द समर्पित करने की बात कही है. इसके बाद जिला-लेवल पर एक लैंड बैंक का निर्माण किया जायेगा, ताकि जमीन अधिग्रहण संबंधित सूचना मिलते ही जमीन की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित कर ली जाये. जिलाधिकारी के मुताबिक लैंड बैंक से यह पता चल जायेगा कि किस अंचल में कितनी सरकारी भूमि उपलब्ध हैं.

ज्ञात हो कि अक्सर जमीन की उपलब्धता समय पर नहीं होने की वजह से कई निर्माण कार्य अधर में लटक जाता है. प्रशासन की मानें तो कई निर्माण कार्य जमीन की कमी की वजह से वर्षों से ठप है. लैंड बैंक होने से योजना को धरातल पर उतारने के लिए एक क्लिक में जमीन संबंधित पूरा ब्योरा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हो जायेगा. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पर भी रोक लगेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जमीन अधिग्रहण की समस्या को देखते हुए लैंड बैंक निर्माण का निर्णय लिया गया है. सभी अंचलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. लैंड बैंक से जमीन संबंधित समस्या हद तक कम हो जायेगी और विकास कार्य को भी अपेक्षित रफ्तार मिल सकेगा.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें