31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने छात्र की मां को लिखा प्रेम-पत्र, शिक्षक गिरफ्तार

बांका : समाज में शिक्षक की प्रेम कहानी के किस्से अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. सदर थाना क्षेत्र में भी एक शिक्षक को ऐसी दीवानगी चढ़ी की उसने सातवीं वर्ग के एक छात्र की मां के नाम चार पन्ने का इजहार-ए-मोहब्बत लिख डाला. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के प्रोन्न्त मध्य विद्यालय कोरियंधा की […]

बांका : समाज में शिक्षक की प्रेम कहानी के किस्से अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. सदर थाना क्षेत्र में भी एक शिक्षक को ऐसी दीवानगी चढ़ी की उसने सातवीं वर्ग के एक छात्र की मां के नाम चार पन्ने का इजहार-ए-मोहब्बत लिख डाला. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के प्रोन्न्त मध्य विद्यालय कोरियंधा की है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने सप्तम कक्षा में अध्यनरत डाढ़ा पंचायत के ताराचंद गांव के एक छात्र को उसकी मां के नाम चार पन्ने का प्रेम-पत्र लिख दिया. शिक्षक ने यह पत्र छात्र के कॉपी में लिखा था.

साथ ही शिक्षक ने छात्र को यह हिदायत दी थी की यह कॉपी अपनी मां को ही देना, किसी भी सूरत में पिता के हाथ यह कॉपी नहीं लगनी चाहिए. शिक्षक ने पत्र में बेपनाह प्यार के दर्शाते हुए अश्लील भाषाओं का भी जिक्र किया था. छात्र को यह खत शुक्रवार को दी गयी थी, उसने शनिवार को खत वाली कॉपी पिता के हाथ में थमा दी. फिर क्या था पत्नी के नाम से लिखी गयी अश्लील चिट्ठी पढ़ पति का खून खौल गया. अलबत्ता दंपती ने कानूनी रास्ते को अपनाते हुए सोमवार को एसपी चंदन कुशवाहा से मिल कर शिक्षक की करतूत सुनायी. साथ ही शिक्षक के लिखे खत की छाया प्रति भी एसपी के समर्पित कर दिया.

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थानाध्यक्ष को शिक्षक की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. बताया जाता है कि शिक्षक के करतूत की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जायेगी. साथ ही इसकी सेवा समाप्त करने पर भी कड़े कदम उठाये जा सकते हैं.
चार बच्चों का पिता है आरोपित शिक्षक
सदर थाना क्षेत्र के कोरिंयदा निवासी सह शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह को दो पुत्र व दो पुत्री है. ऐसे में शिक्षकों का गैर सामाजिक व्यवहार सुन लोगों के होश उड़ गये हैं. समाज के लोगों का कहना है कि विद्यालय में बच्चों को आचार-व्यवहार की ज्ञान देने वाला शिक्षक अगर ऐसी हरकत करेंगे तो, शिक्षकों से समाज का भरोसा उठ जायेगा. क्षेत्रवासियों ने आरोपित शिक्षक पर ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बुद्धिजीवियों का कहना है कि शिक्षक समाज का आइना होता और छात्र उसमें बेहतर भविष्य देखता है. लेकिन कुछ शिक्षकों की कार्यप्रणाली से छात्र-शिक्षक के संबंध पर कुप्रभाव पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें