कटोरिया/चांदन : थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत बाराडीह गांव में सोमवार की सुबह नीम का दातुन तोड़ने के क्रम में करंट से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदन थाना अंतर्गत सिलजोरी पंचायत के धवराटील्हा गांव निवासी कटी मंडल के पुत्र कैलाश मंडल (36वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी सरस्वती देवी, पुत्री रेखा कुमारी, पुत्र प्रकाश कुमार व पवन कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोफल गांव निवासी ठेकेदार पंजाबी मंडल के अंतर्गत मजदूर कैलाश मंडल कार्य करता था. बड़वासिनी पंचायत के बाराडीह गांव में मुख्यमंत्री जल-नल योजना के तहत पिछले एक महीना से पाइप बिछाने के काम में कैलाश मजदूरी कर रहा था. सोमवार को नीम के पेड़ से दातुन तोड़ने के क्रम में उसे ग्यारह हजार वोल्ट के तार से करंट लग गया.
बेहोशी की हालत में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा नरेश प्रसाद ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. फिर एंबुलेंस द्वारा मृतक के शव को उसके पैतृक गांव धरवाटील्हा-पेलवा भेज दिया गया. घटना के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं रहने के कारण गांव में एंबुलेंस पर दिन के एक बजे तक शव पड़ा हुआ था.