बांका : बांका जंक्शन से गत शनिवार को बांका पुलिस ने एक भटकी हुई युवती को बरामद किया था. पुलिस ने इसकी सूचना महिला हेल्प लाईन व एसडीएम पूनम कुमारी को दी. एसडीएम पूनम कुमारी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सिविल सर्जन को एक पत्र जारी कर एंबुलेंस से उक्त युवती को मुंगेर जिला के लल्लू पोखर स्थित अल्पावास गृह में भेजने का निर्देश जारी किया. उसके बाद सीएस डा सुधीर कुमार महतो ने सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार को एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और प्रबंधक ने उक्त युवती को अल्पावास गृह भेजा.
ज्ञात हो कि उक्त भटकी हुई युवती रजौन थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव निवासी स्व. होरिल मंडल की 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी भागलपुर से ट्रेन पकड़कर बांका पहुंची. जहां पुलिस ने उसे बरामद कर थाना ले आयी. पीड़ित युवती ने बताया है कि पिता की मौत 2007 में हो गयी. इसके पूर्व मां बिंदा देवी घर छोड़कर हरिद्धार चली गयी. पिता की मृत्यु के बाद पीड़िता के बड़े पिता यद्दु मंडल ने उनकी सारी संपत्ति हड़प ली. बेसहारा होने के बाद पीड़िता भागलपुर के मुंदीचक में एक सेठ के घर रहकर कामकाज कर अपना गुजारा करती थी.
लेकिन विगत शनिवार को सेठ ने उक्त युवती को यह कहकर घर से निकाल दिया की अब उनके घर में कोई काम नही है. काम की तलाश में युवती भागलपुर से बांका पहुंची थी. पीड़िता ने आगे बताया है कि वह दो भाई बहन है. भाई करीब 15 साल का है जो मां के साथ ही रहते हैं.