बांका : एसडीओ सह आइसीडीएस डीपीओ पूनम कुमारी की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना की बैठक हुई. जिसमें प्रमुख रूप से वित्त विभाग के निर्देश के आलोक में विभाग का बैंक में संचालित खातों एवं रोकड़ बही सत्यापित कर विहित प्रपत्र तीन सितंबर तक जमा करने की बात कही गई.
इसके अलावा नव-सृजित आंगबाड़ी केन्द्र व पूर्व से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त सेविका व सहायिका चयन सूची लंबित डीसी विपत्र, लंबित न्यायालय वाद इत्यादि से संबंधित मामला में अनुपालन का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसीएलआर संजय कुमार सहित सभी सीडीपीओ प्रमुख रूप से मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर सीडीपीओ को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र की जांच व जांच में प्राप्त कमियों की जानकारी देने व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. केंद्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व भोजन मिलना सुनिश्चित की जाए.