शंभुगंजः प्रखंड सभा भवन में शनिवार को बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मिशन गुणवत्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी बीइओ जेपीएन दास ने की. बैठक में प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भाग लिया.
बैठक में सरकार के निर्देशानुसार मिशन गुणवत्ता का द्वितीय चरण अप्रैल व मई माह में वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्रों के बीच विशेष रूप से चलाने का निर्देश दिया गया. इसमें भाषा एवं गणित विषय को प्राथमिकता देने को कहा गया. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी मतदान केंद्र वाले विद्यालय की साफ-सफाई, विद्युतीकरण तथा रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया गया. विद्यालय के रसोई सह भंडार गृह का मरम्मत कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.
इस मौके पर आरपी राम बिहारी सिंह, शंभुशरण सिंह, एमडीएम आरपी उदय कांत झा, टीएस संजय यादव, लेखापाल शिव शंकर प्रसाद सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.