बांका : सृजन घोटाला मामले को लेकर बांका जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. डीएम कुंदन कुमार ने राज्य सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव व आयुक्त भागलपुर के द्वारा जारी किये गये पत्र के आलोक में जिला अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों को शनिवार व रविवार को भी खोल दिया है. डीएम के जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सभी कर्मी कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने-अपने कार्यालय के संधारित रोकड़ बही व संबंधित बैंक खाता से प्राप्त बैंक स्टेटमेंट की जांच कार्य को पूरा करेंगे.
डीएम ने बताया है कि भागलपुर जिले में सरकारी खाते से जालसाजी व धोखाधड़ी व वित्तीय अनियमिता उजागर हुआ है. इसको लेकर जिले में वित्तीय अनुशासन व वित्तीय प्रबंधन को लेकर यह निर्देश दिया गया है. ताकि ससमय सरकारी राशि का जांच किया जा सके. भागलपुर पुलिस के द्वारा शनिवार को गिरफ्तार सहकारिता बैंक के प्रबंधक का यहां कोई मामला उजागर नहीं हुआ है.