कार्रवाई. फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर साइबर कैफे में छापेमारी
Advertisement
फर्जी कागजात बनाने का आरोप
कार्रवाई. फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर साइबर कैफे में छापेमारी एसडीओ के निर्देश बीडीओ व सीओ ने कई लैपटॉप व कंप्यूटर किये लॉक कटोरिया : एसडीओ पूनम कुमारी के निर्देश पर गुरुवार की शाम कटोरिया बाजार के पांच साइबर कैफे में छापेमारी की गयी. आधार कार्ड, वोटर आइकार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जमीन की रसीद […]
एसडीओ के निर्देश बीडीओ व सीओ ने कई लैपटॉप व कंप्यूटर किये लॉक
कटोरिया : एसडीओ पूनम कुमारी के निर्देश पर गुरुवार की शाम कटोरिया बाजार के पांच साइबर कैफे में छापेमारी की गयी. आधार कार्ड, वोटर आइकार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जमीन की रसीद सहित अन्य दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा की आशंका को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी टीम में बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विमल घोष, जीपीएस नवीन कुमार जमुआर व अवर निरीक्षक रंजीत मिश्रा सैप जवानों के साथ शामिल थे. छापेमारी के दौरान एक साइबर कैफे में कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने पर अधिकारियों ने उसे अपने पैन-ड्राइव में लिया. साथ ही आगे की जांच व कार्रवाई के लिये कई लैपटॉप व कप्युटर को पासवर्ड से लॉक भी कर दिया.
अधिकारियों की टीम ने बांका रोड स्थित साइबर कैफे दिवाकर इन्फोटेक, श्री मां कंप्युटर्स, सूइया रोड स्थित महर्षि स्टेशनरी, देवघर रोड स्थित पासा मोबाइल एंड कंप्युटर्स व थाना रोड स्थित वीसीएसएम सेंटर में सघन छापेमारी करते हुए अधिकारियों ने कैफे के लैपटॉप व कंप्युटर्स को गहनतापूर्वक खंगाला. जिले के वरीय अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि
साइबर कैफे में फर्जी कागजात तैयार कर ऑनलाइन आवेदन करवा कर आधार कार्ड, वोटर आइकार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र आदि निर्गत कराये जाते हैं. इस संबंध में बीडीओ व सीओ ने बताया कि छापेमारी से संबंधित जिला मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement