बौंसी : बंधुआकुबारा थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव के जंगल में एक आदिवासी युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. हत्यारों ने युवक के चेहरे को पत्थर से बुरी तरीके से कुचल डाला है. साथ ही उसके शरीर पर लाठी डंडे से पिटाई के निशान के अलावा सिर के पिछले हिस्से में भी जख्म के निशान थे. युवक की शिनाख्त ग्रामीणों ने लीलावरण निवासी अधिकलाल किस्कु के 25 वर्षीय पुत्र सुनील किस्कु के रूप में की है. घटना की सूचना मिलते ही बंधुआकुराबा थाना के एएसआइ दिनेश प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में ले लिया.
Advertisement
बौंसी में युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंका
बौंसी : बंधुआकुबारा थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव के जंगल में एक आदिवासी युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. हत्यारों ने युवक के चेहरे को पत्थर से बुरी तरीके से कुचल डाला है. साथ ही उसके शरीर पर लाठी डंडे से पिटाई के निशान के अलावा सिर के पिछले हिस्से में भी […]
सुनील के पिता ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार की सुबह दस बजे उसका एकलौता पुत्र घर से कमाने गांव से बाहर गया था. लेकिन, देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह उसकी हत्या की खबर मिली. सुनील अक्सर कमाने घर से बाहर जाता था और देर शाम लौटता था. बताया जाता है कि उसे शराब की भी लत थी. उस दिन भी वह काम से नहीं लौटा. बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने लीलावरण स्कूल के पास झाड़ियों के पास एक लाश देखी, तो ग्रामीणों ने शोर मचाया. यह खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. शव के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था. इससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. लेकिन परिजनों द्वारा चेहरे पर दाढ़ी व अन्य निशान देख कर उसकी शिनाख्त हो पायी. घटना की खबर मिलते ही सुनील की पत्नी परमीला बेसरा, पुत्र राज (5), राजीव (3) व पिता मौके पर
बौंसी में युवक…
पहुंचे और शव को देख कर विलाप करने लगे. वहीं पुलिस ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. बुधवार को ही पुलिस ने शव के पोस्टर्माटम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस ने बताया कि परिजन अभी कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं हैं. हालांकि, अनुसंधान में पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा.
लीलावरण की घटना
अपने पिता का एकलौता था सुनील किस्कु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement