अमरपुर(बांका) : गोपालपुर गांव में टोका फंसाकर बिजली जला रहे उपभोक्ता से कनेक्शन के कागजात मांगने पर बिजली विभाग के एसडीओ की लाठी-डंडा से पिटाई कर दी गयी. इस दौरान अन्य बिजली कर्मी अपनी जान बचा कर भागे. एसडीओ ने थाने में एक आवेदन देकर गांव के विजय चौधरी, मुकेश ईश्वर, गोपाल ईश्वर, बुलबुल ईश्वर […]
अमरपुर(बांका) : गोपालपुर गांव में टोका फंसाकर बिजली जला रहे उपभोक्ता से कनेक्शन के कागजात मांगने पर बिजली विभाग के एसडीओ की लाठी-डंडा से पिटाई कर दी गयी. इस दौरान अन्य बिजली कर्मी अपनी जान बचा कर भागे. एसडीओ ने थाने में एक आवेदन देकर गांव के विजय चौधरी, मुकेश ईश्वर, गोपाल ईश्वर, बुलबुल ईश्वर पर लाठी-डंडा से मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने को दिये गये आवेदन में बिजली विभाग के एसडीओ मनीष साहू ने कहा है
कि बिजली जांच के लिए वे शनिवार को गोपालपुर गांव गये थे. गांव के विजय चौधरी द्वारा तीनो फेज में टोका फंसा कर बिजली जलाया जा रहा था. जब उनसे बिजली कनेक्शन की कागजात की मांग की गयी तो वह भड़क गये और उक्त अभियुक्तों के साथ मिल कर मारपीट की गयी. किसी तरह वहां से एसडीओ व
बिजली विभाग के…
अन्य बिजली कर्मी अपनी जान बचा कर भागे. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ग्रामीणों ने बिजली कर्मी पर घुस लेने का लगाया आरोप
अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी रवैये को लेकर आक्रोश का माहौल व्याप्त है. इसको लेकर खेमीचक व छोटी सिहुड़ी के शंकर दास, आनंदी दास, अरुण दास, धर्मेंद्र दास, प्रवीर दास आदि ग्रामीणों ने टेक्नोफेब व बजाज कंपनी के संवेदक पर काम में लापरवाही व अवैध राशि की वसूली को लेकर प्रखंड प्रमुख मंजु देवी व उपप्रमुख सुजाता वैद्य से मामले की शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त कंपनी के द्वारा गांव में बिजली का पोल, तार व ट्रांसफाॅरमर लगाने का ठेका लिया गया है. लेकिन कंपनी द्वारा आधा अधूरा काम किया गया है. गांव में बिजली का पोल गिराने से कई माह बीत चुका है. बावजूद कंपनी द्वारा गांव में पोल नहीं गाड़ा गया है. इस उमस भरी गरमी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मालूम हो कि क्षेत्र के बैदाडीह, चोरवैय, बलुआ, लौगाय, कुशमाहा, सुल्तानपुर सहित दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां कंपनी के द्वारा बिजली का पोल नहीं गाड़ा गया है और जहां पोल गाड़ा गया है उस पर तार नहीं खींचा गया है. क्षेत्र के कई ऐसे गांव है जहां बिजली के पोल पर तार तो खींचा गया लेकिन उस तार से लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. लाचार होकर ग्रामीण अपने दम पर गांव में बिना कवर वाला तार दौड़ा कर बिजली का उपयोग करने में जुटे हुए हैं. इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. ग्रामीणों ने आगे बताया कि बिजली विभाग अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो विभाग के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा. इसकी पूरी जवाबदेही विभाग की होगी.
टाेका फंसा कर बिजली जला रहे उपभोक्ता से कनेक्शन के कागजात मांगना पड़ा महंगा