27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप सबसे बड़ा छात्र संगठन

68 दीप जला कर अखिल भारतीय िवद्यार्थी परिषद ने मनाया स्थापना दिवस अभाविप का 68वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर विजय नगर स्थित कार्यालय में सुबह ध्वाजारोह्न कर कार्यकर्ताओं ने समाज निर्माण का लिया संकल्प. बांका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 68वां स्थापना दिवस रविवार को […]

68 दीप जला कर अखिल भारतीय िवद्यार्थी परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

अभाविप का 68वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर विजय नगर स्थित कार्यालय में सुबह ध्वाजारोह्न कर कार्यकर्ताओं ने समाज निर्माण का लिया संकल्प.
बांका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 68वां स्थापना दिवस रविवार को यहां धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर विजय नगर स्थित कार्यालय में सुबह ध्वाजारोहण कर कार्यकर्ताओं ने समाज निर्माण का संकल्प लिया. ध्वाजारोहण नगर अध्यक्ष तृप्ति लाल एवं विभाग प्रमुख प्रोफेसर विश्वनाथ मंडल ने किया.
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का हरेक कार्यकर्ता छात्र व राष्ट्रहित के लिए कृत संकल्पित हैं. वहीं विभाग प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि त्याग, बलिदान और देश भक्ति की विचारधारा कार्यकर्ताओं में समाहित होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौंक पर देर शाम 68 दीप जला कर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं लोगों को दी.
इस मौके पर कार्यक्रम प्रमुख सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य अभिनव ने कहा कि 13 जून 1948 को अभाविप की स्थापना एवं 9 जुलाई 1949 को संगठन का पंजीयन हुआ था. वर्तमान में अभाविप तुलसी के पौधे से बरगद के वृक्ष के समान हो चुका है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभाविप भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. वहीं विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख रीतिका कुमारी ने बधाई देते हुए संगठन में एकता बनाये रखने की अपील की. अंत में बांका प्रभारी सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंद कुमार ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए अभाविप हमेशा तत्पर रहता है तथा ज्ञान शील का अनुशरण करता है. अभाविप का मुख्य उद्देश्य हर युवाओं को अपने अधिकार जानने व राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत होकर समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास कराने में ही निहित है. इस मौके पर खुशी कुमारी, रीया कुमारी, नेहा कुमारी, राधिका कुमारी, मिथुन कुमार, नितीन सिंह, सौरभ सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रचित डोकानियां, अभिषेक कुमार, त्रिभुवन कुमार, अश्विनी झा, ईश्वर कुमार, कुणाल साह, शिव कमल आर्य, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, कुणाल कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अंतर्गत साहबगंज स्थित संस्कृत मध्य विद्यालय में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नगर मंत्री नीतीश कुमार प्रशांत के द्वारा झंडोतोलन किया गया. इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थी परिषद के वक्ताओं ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की दयनीय स्थिति पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा इसके लिए आंदोलन कर सुधार लाने के प्रयास में प्रयत्नशील रहने की बात कही. इस मौके पर सियाराम यादव, रामप्रवेश यादव, भवेश, धीरज, विभीषण, दीपक, कृष्ण कुमार, बिलास आदि उपस्थित थे.
संगठन का हरेक कार्यकर्ता छात्र राष्ट्रहित के लिए कृत संकल्पित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें