28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया-बड़वासिनी के लाभुकों को मिला चेक

कटोरिया : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में गुरूवार को कटोरिया व बड़वासिनी पंचायत के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. उपप्रमुख बालेश्वर दास एवं कटोरिया ग्राम पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से लाभुकों को चेक प्रदान किया. शिविर में कटोरिया पंचायत के […]

कटोरिया : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में गुरूवार को कटोरिया व बड़वासिनी पंचायत के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. उपप्रमुख बालेश्वर दास एवं कटोरिया ग्राम पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से लाभुकों को चेक प्रदान किया.

शिविर में कटोरिया पंचायत के 58 एवं बड़वासिनी पंचायत के 51 लाभुकों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया गया. इस दोनों पंचायतों के शेष लाभुकों को 10 जून शनिवार को चेक प्रदान किया जायेगा. शिविर में चेक प्राप्त करने वाले लाभुकों में श्वेता कुमारी, अर्पणा कुमारी, कविता कुमारी, फूलिया देवी, पूनम देवी, खुशबू कुमारी, प्रियंका वर्णवाल, राखी देवी आदि शामिल हैं. इस मौके पर कटोरिया पंचायत की विकास मित्र सुनीता कुमारी, बड़वासिनी पंचायत की विकास मित्र गीता देवी आदि मौजूद थे. चेक प्राप्त करने के बाद बैंक में एकाउंट में चेक जमा लेने में कुछ बैंक इंकार कर रहे हैं.
लाभुकों ने बताया कि चेक पर अंकित तारीख की निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गयी है. तारीख के पास बीडीओ का हस्ताक्षर भी चेक प्रदान करने की तिथि के साथ है. इसके बाद भी बैंकों में परेशानी की जा रही है. इधर बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिन लाभुकों को भी इस तरह की समस्या होगी, उसका निदान शीघ्र कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें