बांकाः राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बांका अनुमंडल अस्पताल में द्वितीय सत्र का समापन शुक्रवार को कि या गया. इस मौके पर सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका को कुष्ठ रोगों के बारे में जानकारी दी गयी.
मौके पर सिविल सजर्न डॉ केपी सिंह ने उपस्थित पर्यवेक्षिका को कहा कि आप समाज की एक कड़ी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षित कर उनकी क्षमता में वृद्धि करना है, ताकि वे संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों की जांच व उसके रोगों के निदान भी कर सकें. साथ ही सीएस श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रोगियों को पूर्ण व स्थायी चिकित्सा एवं नि:शक्तता रोकी जा सके. इस मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ पीके मिश्र, चिकित्सक राम नरेश प्रसाद, आनंद मोहन झा एवं मृत्युंजय सिंह आदि उपस्थित थे.