औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग व सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने किया. झंडा, तख्ती व बैनर के साथ हजारों लोग गांधी मैदान से नारेबाजी करते हुए निकले और समाहरणालय होते हुए बिजली विभाग के परिसर में पहुंचे. वहां सभा में वक्ताओं ने किसानों से संबंधित समस्याओं पर जमकर आवाज उठायी. कहा कि बिजली विभाग एवं सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण आज किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि किसानों ने पूर्व मंत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता रामकेवल सिंह ने की व संचालन विनोद सिंह ने किया. पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि मध्य बिहार कि जनता दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण की जर्जर स्थिति के कारण लोग त्रस्त है. इससे न सिर्फ हमारे आराध्य का अपमान हो रहा है साथ ही साथ सरकार की भी बदनामी हो रही है. औरंगाबाद जिले के सभी कृषि फीडर की स्थिति जर्जर है. अधिकारी चाहते हैं कि जनता इतना तबाह हो कि एनडीए सरकार कि बदनामी हो. यहां स्मार्ट मीटर लगाया गया है, जिससे तिगुना बिल आ रहा है. औरंगाबाद जिले में लगभग 40 सब स्टेशन है. चार-चार ब्रेकर लगा है. 90 प्रतिशत ब्रेकर खराब है, जिसके कारण थोड़ी सी भी बारिश होने पर ब्रेकर फंस जाता है और बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. उपरोक्त सभी लाइन 33 हजार का है जिसका सभी डिश और पिन जर्जर है. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल से पदस्थापित बिहार राज्य विद्युत कंपनी उत्तर एवं दक्षिण बिहार के सभी प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंताओं की सम्पति की जांच ईडी से करायी जानी चाहिए. सिंचाई विभाग भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. बिहार के आठ जिलों में पानी सोन नदी से आता है. सोन नहर इन्द्रपुरी में लगभग 25 फीट बालू व मिट्टी भर गया है इसके कारण पानी का स्टॉक नहीं हो पा रहा है. पूर्वी सोन हाई लेवल कैनाल जिसका डिजाईन डिस्चार्ज 1403 क्यूसेक है, वह 600 क्यूसेक चल रहा है. पटना कैनाल जिसका डिजाईन डिस्चार्ज 4400 क्यूसेक है जिससे औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना जिले के लाभान्वित होते है उसका डिस्चार्ज 1300 क्यूसेक चल रहा है. स्थिति यही रही तो बरसात के बाद रवि फसलों में पानी नहीं आयेगा. इस संबंध में सिंचाई मंत्री विजय चौधरी एवं अपर मुख्य सचिव सिंचाई विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कार्यक्रम में युवा नेता हर्ष कुमार सिंह, अनिल गुप्ता, रामकरण सिंह, संजय गुप्ता, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है