Advertisement
रेफरल अस्पताल में जल्द बहाल होंगे डॉक्टर
प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से नियुक्त होंगे पांच गार्ड भी नवीनगर : रेफरल अस्पताल का निरीक्षण सीएस राम प्रताप सिंह ने शुक्रवार को किया. इस दौरान अस्पताल भवन, डॉक्टर आवास व चिकित्सा सुविधा समेत विभिन्न मुद्दों की जांच की व सरकार द्वारा रोगियों को दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. […]
प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से नियुक्त होंगे पांच गार्ड भी
नवीनगर : रेफरल अस्पताल का निरीक्षण सीएस राम प्रताप सिंह ने शुक्रवार को किया. इस दौरान अस्पताल भवन, डॉक्टर आवास व चिकित्सा सुविधा समेत विभिन्न मुद्दों की जांच की व सरकार द्वारा रोगियों को दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद को सीएस ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से पांच एक्स आर्मी गार्ड रेफरल अस्पताल की सुरक्षा के लिए उपलब्ध हो जायेंगे. अस्पताल में महिला चिकित्सक व अतिरिक्त चिकित्सक देने के लिए भी आश्वासन दिया. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे छह अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के लिए आयुष चिकित्सक बहाल करने की बात कही व जिस स्थान पर अब तक भवन नहीं बना है, वहां जमीन उपलब्ध होने पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराये जाने की बात कही.
रेफरल अस्पताल के चिकित्सक आवास सहित अन्य विभिन्न जर्जर भवनों को मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. वहीं तोल पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता बिंदेश्वर प्रसाद सिंह ने सीएस से शिकायत करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में चिकित्सक आवास के पास असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. चिकित्सकों का आवास बिल्कुल जर्जर हो गया है. इसे व्यवस्थित किया जाये एवं महिला चिकित्सक काे अविलंब पदस्थापित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement