दाउदनगर अनुमंडल : भाजपा द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी महासंपर्क अभियान के तहत मनार पंचायत के हनुमान मंदिर प्रांगण में मनार पंचायत के अध्यक्ष रवि शर्मा की अध्यक्षता व पंचायत प्रभारी रंजन कुमार के नेतृत्व में चौपाल लगाया गया. संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि भाजपा हर समय सबों के सुख-दुख में शामिल रहती है,जबकि अन्य पार्टियां सिर्फ चुनाव के समय नजर आती हैं.
हम सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं. दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र को संपन्न बनाने में लगी हुई है. इस मौके पर विवेकानंद मिश्र, राजेन्द्र सिंह, भगवान शर्मा, मदन मोहन शर्मा, टुनटून शर्मा, लखन पासवान, राघो चौधरी आदि थे.