28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 परिवारों के घर जल कर हुए राख, हजारों की क्षति

बारूण : बारुण थाना क्षेत्र के धनौती गांव में मंगलवार के दोपहर में अचानक आग लग जाने से 11 घर जल कर खाक हो गया. आग कैसे लगी, अब तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि, आशंका जतायी जा रही है कि खाना पकाने के बाद चूल्हे में आग बची आग ही घटना का […]

बारूण : बारुण थाना क्षेत्र के धनौती गांव में मंगलवार के दोपहर में अचानक आग लग जाने से 11 घर जल कर खाक हो गया. आग कैसे लगी, अब तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है.
हालांकि, आशंका जतायी जा रही है कि खाना पकाने के बाद चूल्हे में आग बची आग ही घटना का कारण बनी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही समय में ही फूस के 11 घर जल कर खाक हो गये. इसी गांव के निवासी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजीवन पासवान ने दमकल को सूचना दी, तब आग पर काबू पाया गया, वरना पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता. आग की लपट इतनी तेज थी कि पलभर में 11 घर जल कर राख हो गये. अग्निपीड़ितों में किसी के घर में कुछ समय पहले शादी हुई थी, तो किसी के घर कुछ समय बाद शादी होनेवाली थी.
लेकिन वे इस अग्निकांड में अपना घर नहीं बचा सके. अग्निपीड़ित सहेंद्र प्रसाद के घर में अगले महीने में इनकी बेटी की शादी इसके लिए सारा समान बाजार से पहले खरीद घर पर रखे थे, जो जल गया.उन्होंने दो लाख रुपये का नुकसान का आकलन बताया है. वही वीरेंद्र कुमार ने तीन लाख, गोपाल प्रसाद व रविंद्र पासवान ने डेढ़ लाख, दिलेंद्र चंद्रवंशी ने एक लाख, जगदीश राम व यमुना पासवान ने 50 हजार, यमुना प्रजापति व हरिहर राम ने एक लाख, भीम पासवान व निरंजन प्रजापति ने डेढ़ लाख रुपये का नुकसान बताया है. ये किसी तरह अपनी जान बचा कर अपने बच्चों के साथ घर से बाहर निकल कर भागे. घर में रखे कपड़ा, अनाज, पैसा व आवश्यक समान सब जल गये. घर जल जाने के बाद 11 घर के लोग बेघर हो चुके हैं.
वे केवल रो रहे हैं और बोल रहे हैं कि हमलोग मजदूर हैं. मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, अब क्या होगा? अग्निपीड़ित अब दाने-दाने को मोहताज व सिर ढंकने के लिए कि छत भी नहीं है. मुखिया प्रतिनिधि रामजीवन पासवान ने कहा कि सभी अग्निपीड़ितों के खाने की इंतज़ाम वे अपने स्तर से करेंगे व उक्त सभी पीड़ितों को मुआवजा के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क में है. मौका स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण, पुलिस व दमकल सहित उनके कर्मी उपस्थित थे, जिनके सहयोग से आग पूरे गांव में नहीं बढ़ी.
अब कैसे होगी सहेंद्र की बेटी की शादी
प्रखंड क्षेत्र के मंगलवार को धनौती में लगी आग में 11 घर जल कर राख हो गये. इनमें एक परिवार में कुछ दिनों में होनेवाली शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. लेकिन उनके खुशी को किसी की नजर लग गयी व आग के रूप में आकर उनकी खुशी सहित शादी में दिया जानेवाला सारा सामान जल कर राख हो गया.
अग्निपीड़ित सहेंद्र प्रसाद ने बताया कि 15 दिनों के बाद उनकी बेटी को शादी थी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी थी. तिलक में देने के लिए सारा बरतन व अपने बेटी को देने के लिए जेवरात भी बनाये थे. शादी में खाने के लिए भी सामग्री खरीद ली गयी थी, जो आग में जल कर राख हो गयी. अब उनके पास न घर है न कपड़े और न ही खाने का एक दाना, इतना कह कर सहेंद्र रो पड़े. उन्हें ये चिंता अब सता रही है कि उनकी बेटी की शादी कैसे होगी. पूरा परिवार इसी सोच में डूबा पड़ा हुआ है और लोगों से मदद को उम्मीद लगाये बैठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें