Advertisement
बीआरबीसीएल एनटीपीसी परियोजना का काम ठप
मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान, मजदूर नवीनगर : भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड बीआरबीसीएल एनटीपीसी के विस्थापित प्रभावित किसान मजदूरों ने खैरा मुख्य गेट के समीप नौ मांगों को लेकर 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. किसान, मजदूरों ने बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल व कार्य का बहिष्कार से संबंधी पत्र […]
मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान, मजदूर
नवीनगर : भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड बीआरबीसीएल एनटीपीसी के विस्थापित प्रभावित किसान मजदूरों ने खैरा मुख्य गेट के समीप नौ मांगों को लेकर 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. किसान, मजदूरों ने बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल व कार्य का बहिष्कार से संबंधी पत्र बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला पदाधिकारी को सौंपा है.
इसके पूर्व किसानों ने आठ मई को बीआरबीसीएल परियोजना के मुख्य गेट पर एक आमसभा कर नौ मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को सौंपा था. मांगपत्र में प्रमुख रूप से पूर्व से कार्यरत मजदूरों को एजेंसी द्वारा छंटनी किये जाने के बाद उन्हें दूसरी एजेंसियों में कार्य बहाल करने, बीआरबीसीएल क्षेत्र के सभी विभागों (एजेंसियों) में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को सरकार के निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के तहत मजदूरी का भुगतान करने, प्रबंधन व समिति के बीच 2012 में हुए समझौते के अनुसार विस्थापित व उनके आश्रितों को योग्यता के अनुसार नौकरी देने आदि मांगें शामिल हैं.
किसानों ने 27 मई को राधा कृष्ण मंदिर परिसर में बैठक कर आमसभा में यह निर्णय लिया था कि समिति के अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों के समस्या के लिए संवैधानिक तरीके से लगातार लड़ाई जारी रहेगी. इस संबंध में परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस शिवकुमार ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत विभिन्न एजेंसियों का कार्य बाधित है़ प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है. किसानों से वार्ता की जायेगी. अनिश्चितकालीन धरना में पूर्व मुखिया लाल गोविंद सिंह, ललन मेहता, मुकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, राम प्रवेश सिंह, बिरजु साव, पिंटु पटेल, जयंत प्रजापति राजकुमार सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement