लोकसभा चुनाव को लेकर अजब-गजब कार्रवाई
औरंगाबाद (कोर्ट) : लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने-धमकाने व शांति भंग करने वालों को चिह्न्ति कर जिला प्रशासन द्वारा धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, ताकि चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त कराया जा सके. लेकिन पुलिस द्वारा वैसे लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है जो लोग अपने घर पर रहते ही नहीं.
इसका ज्वलंत उदाहरण है कि नगर थाना क्षेत्र के पठानटोली मुहल्ले के निवासी जुनैद हरू. वह पिछले 10 वर्षो से सऊदी अरब में रह रहे हंै. यही नहीं इसी मुहल्ले के 80 वर्षीये समीउद्दीन खान पर भी मतदाताओं को डराने व शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. उनके घर पर जब इससे संबंधित नोटिस पहुंचा, तो लोग हैरत में पड़ गये और कई तरह के कयास लगाने लगे. यह कार्रवाई सिर्फ दो बेकसूर लोगों पर नहीं, बल्कि 20 लोगों पर की गयी है. इनमें से एक पिछले 10 वर्षों से सऊदी अरब में रह रहे हैं, तो दूसरे 80 वर्ष के वृद्ध हैं. इन सभी में वैसे लोगों पर भी निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, जिनके द्वारा किसी भी चुनाव में मतदाताओं को डराने एवं शांति भंग करने का काम नहीं किया गया है.