औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र कलानी मुहल्ला में मारपीट की घटना में तब्बसुम फिरदोस घायल हो गयी. इसका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में किया जा रहा है. घायल ने बताया कि केस उठाने को लेकर मेरे मामा मोहम्मद नसीम ने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की. साथ ही धमकी दिया कि झूठा केस में फंसा देंगे.
इसकी जानकारी पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. घटना का कारण है कि तब्बसुम फिरदोस ने शहर के ही न्यू एरिया मुहल्ला निवासी अमित कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसे उठाने के लिए मामा व परिजनों द्वारा हमेशा धमकी दिया जा रहा है. लेकिन तब्बसुम फिरदोस ने केस उठाने की बात नहीं कर रही है, जिस पर मामा द्वारा मारपीट की.