Advertisement
सात निश्चय योजना को लेकर दिये निर्देश
प्रखंड प्रभारी सह डीटीओ ने दी कार्ययोजना की जानकारी पंचायत प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित हसपुरा : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय, हसपुरा में पंचायत के मुखिया के साथ पदाधिकारियों की बैठक हुई. पंचायत सेवक, पीआरएस, विकास मित्र, आवास सहायक, जेइ आदि विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. प्रभारी सह डीटीओ रविंद्र […]
प्रखंड प्रभारी सह डीटीओ ने दी कार्ययोजना की जानकारी
पंचायत प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
हसपुरा : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय, हसपुरा में पंचायत के मुखिया के साथ पदाधिकारियों की बैठक हुई. पंचायत सेवक, पीआरएस, विकास मित्र, आवास सहायक, जेइ आदि विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. प्रभारी सह डीटीओ रविंद्र नाथ ने विभागीय कार्ययोजना की जानकारी दी. योजना के तहत विकास कार्यों को मुख्य रूप से प्राथमिकता देने की बात कही. बीडीओ वेद प्रकाश ने इस योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मुख्यालय द्वारा वार्ड आधार पर चयनित योजनाओं को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया.
पुरहारा पंचायत में तीन, वार, हसपुरा व टाल में पांच, शेष 11 पंचायतों में चयनित चार-चार वार्डों में कार्य कराया जाना है. इसके अंतर्गत गली-नली, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराया जाना है. प्रमुख संजय मंडल, मुखिया संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, नागेंद्र सिंह, सत्येंद्र पासवान, राजकुमार छोटू ने कार्यक्रम की सफलता पर जोर दिया. पीओ अभिषेक कुमार, सीडीपीओ संध्या कुमारी, जेपीएस सुरेश यादव, जेइ मनोज कुमार, राधे प्रसाद, विनीत शर्मा, उदय कृष्ण, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement