19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

131 टोलों के मतदाता डर से नहीं देते वोट

औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. इससे संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा द्वारा समाहरणालय के सभागार में संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि 20 मार्च तक नामांकन सुबह […]

औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. इससे संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा द्वारा समाहरणालय के सभागार में संवाददाता सम्मेलन में दी.

उन्होंने बताया कि 20 मार्च तक नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक होगा. इसमें 16 व 17 मार्च को छुट्टी रहने के कारण नामांकन नहीं होंगे. 21 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. 24 मार्च को तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 10 अप्रैल को मतदान कराये जायेंगे. इनमें गुरुआ, टिकारी, रफीगंज, इमामगंज, कुटुंबा विधानसभा में सुबह सात बजे से अपराह्न् चार बजे तक मतदान कराये जायेंगे.वहीं औरंगाबाद विधानसभा में सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होंगे.

सभी बूथों पर पर्याप्त मात्र में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति होगी. इससे संबंधित नोटिस सभी प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत व नगर परिषद कार्यालय में चिपकाये जायेंगे. जिन बूथों पर 1600 से अधिक मतदाता होंगे वहां पर एक सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. जिले में कुल 1889 मतदान केंद्र है. इसमें अलग से 54 सहायक मतदान केंद्र बनाये जाने की बात कही गयी है. इनमें से एक हजार संवेदनशील मतदान केंद्र है, जहां पर पारा मिलिट्री फोर्स लगाये जायेंगे.

चार लोग होंगे जिला बदर : जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक चार लोगों का नाम आ चुका है, जो चुनाव के दौरान कहीं न कहीं हिंसक घटना का अंजाम दे सकते है. इनमें चार लोगों को मतदान के दिन जिला बदर किया जायेगा, ताकि शांति से मतदान कराया जा सके. यही नहीं 131 टोलों को चिह्न्ति किया गया है जहां के मतदाता डर से वोट नहीं देने जाते है. इनमें 282 लोग वैसे है जो कि मतदान के दिन वोट नहीं डालने की धमकी देते है, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जायेगी.

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगा चुनाव (एसपी) एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से लोकसभा चुनाव कराये जायेंगे. इसकी सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस लगातार उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. आचार संहिता उल्लंघन करने से संबंधित पांच प्राथमिकी अलग-अलग थानों में दर्ज की गयी है. यही नहीं नक्सलियों व अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाये जा रहे है. सभी थानों क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है. इसमें पुलिस को उपलब्धि भी मिला है. इसमें 13 बम व चार हथियार बरामद अब तक किये गये है.

तीन लोगों पर सीसीए की कार्रवाई

एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले जेल में बंद तीन लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. इनमें एक नक्सली विनोद पासवान है, जबकि दो अपराधी है. इन लोगों को न्यायालय द्वारा जमानत मिल गया था. लेकिन जेल से छुटने के बाद ये लोग चुनाव में अशांति फैला सकते थे. इसे देखते इन लोगों के ऊपर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, ताकि चुनाव तक जेल में रह सके.

2589 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई : चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिह्न्ति किया जा रहा है.अब तक 2589 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. वहीं 2235 लोगों के ऊपर धारा 116 की कार्रवाई की गयी है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जायेगी,ताकि लोग भयमुक्त होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सके.

जिले में लंबित हैं 2230 वारंट : पूरे जिले में 2230 लोगों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया है. इनमें 700 से ऊपर गैर जमानतीय वारंट है. जबकि अन्य लोग न्यायालय से फरारी घोषित है.

350 वारंट का किया गया है तामिला

एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 350 लोगों का वारंट तामिला किया गया है. इनमें कई लोगों को जेल भेजा गया है. जबकि कुछ लोगों को थाने से ही जमानत दिया गया है. पुलिस लगातार वारंटियों की धर पकड़ व अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

एडीएम को बनाया गया सहायक निर्वाची पदाधिकारी : जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि नामांकन व चुनाव को देखते हुए अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. ताकि मैं जिला में नहीं रहूं या व्यस्त रहूं तो मेरे स्थान पर ये कार्य कर सके. प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी,एसपी के अलावे डीपीआरओ राजेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें