औरंगाबाद शहर. पांच साल के अनुदान का एकमुश्त भुगतान समेत पांच मांगों को लेकर वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी आंदोलन पर डटे हैं. बुधवार को धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह ने कहा कि एक तरफ मंत्री की पेंशन व वेतन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी तरफ शिक्षक दाने-दाने को मोहताज हैं.
सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षित लोगों का दोहन कर रही है. इस मौके पर प्रो सुनील सिंह , प्रो मनोरंजन सिंह , प्रो उपेंद्र सिंह , प्रो प्रमोद सिंह , मुखदेव पासवान , हीरादयाल सिंह आदि थे .