हादसा. ढेबला-ढेबली में अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद
Advertisement
आपदा कोष से मुआवजे के लिए सरकार को लिखेंगे पत्र
हादसा. ढेबला-ढेबली में अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद अंबा : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के टंडवा थाना अंतर्गत ढेबला-ढेबली गांव पहुंच कर सांसद सुशील कुमार सिंह अग्निपीड़ितों से मिले. उन्होंने घटना स्थल पर हीं एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, बीडीओ पन्नालाल व सीओ अक्षय प्रताप सिंह से बात की और मुआवजा राशि की जानकारी ली. सांसद ने बताया […]
अंबा : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के टंडवा थाना अंतर्गत ढेबला-ढेबली गांव पहुंच कर सांसद सुशील कुमार सिंह अग्निपीड़ितों से मिले. उन्होंने घटना स्थल पर हीं एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, बीडीओ पन्नालाल व सीओ अक्षय प्रताप सिंह से बात की और मुआवजा राशि की जानकारी ली. सांसद ने बताया कि सरकार द्वारा सभी परिवार को 9800 रुपये मुआवजा दिया जा रहा है, जो बिल्कुल कम है. उन्होंने कहा कि अगलगी को भी प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में शामिल करने के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे. सांसद ने कहा कि थाना स्तर पर दमकल उपलब्ध कराने के लिए मैनें कई बार सीएम को पत्र लिखा है. इस मौके पर हम के जिलाध्यक्ष अखिलेश मेहता, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, अनिल अग्रवाल, पप्पू विश्वकर्मा, लक्ष्मण बारी, पिंटु सिंह आदि थे.
बेटी की शादी के लिए 10 हजार देने का दिया आश्वासन : अगलगी में 33 घर जले हैं, जिनमें से मुन्ना पासवान, सुरेश पासवान व रामाशीष पासवान की बेटियों की शादी होनेवाली है. इसके लिए खरीदा गया सामान भी जल कर नष्ट हो गया. सांसद ने अपनी ओर से तीनों को 10-10 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. पानी की किल्लत को देखते हुए गांव में दो एचपी की बोरिंग कराने को कहा. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अगलगी किट उपलब्ध करा दिया जायेगा. घटना के बाद से विनय पासवान की सात वर्षीय बेटी अनिषा नहीं मिल रही है. सांसद ने कहा कि यदि बच्ची की मौत की बात सामने आती है और उसका शव बरामद होता है, तो आपदा कोष से चार लाख रुपये मुआवजा दिलाया जायेगा. अन्यथा, सरकारी प्रक्रिया के तहत कमेटी गठित कर कार्रवाई की जायेगी.
तीन गांवों में किसी का नहीं है एसइसीसी में नाम : ढेबला-ढेबली के पीड़ित परिवार के अलावे गजना गांव में किसी भी व्यक्ति का नाम सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना में नहीं है. जब ग्रामीणों ने ये बातें सांसद से कही, तो वे आश्चर्य में पड़ गये. सांसद ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताते हुए जांच कराने की बात कही.
अगलगी की घटना में विधायक ने जतायी संवेदना : ढ़ेबला-ढेबली गांव की अगलगी की घटना को विधायक राजेश कुमार ने दुखद बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. विधायक ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप सभी पीड़ितों को मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके बाद सरकार से विशेष सहायता के लिए वे सीएम से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अगलगी ऐसी आपदा है, जिसमें सब-कुछ नष्ट हो जाता है. उन्होंने अपनी ओर से भी हरसंभव सहायता पहुंचाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement