आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके रहे ताले
Advertisement
सेविका-सहायिकाएं हड़ताल पर
आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके रहे ताले आंदोलन को धारदार बनाने के लिए की बैठक राजद व भाकपा का साथ हसपुरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ के आह्वान पर आंगनबाडी सेविकाओं व सहायिकाओं की बैठक हुई. इसमें प्रदर्शन को धारदार बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. आंदोलन को राजद व भाकपा ने भी समर्थन […]
आंदोलन को धारदार बनाने के लिए की बैठक
राजद व भाकपा का साथ
हसपुरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ के आह्वान पर आंगनबाडी सेविकाओं व सहायिकाओं की बैठक हुई. इसमें प्रदर्शन को धारदार बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. आंदोलन को राजद व भाकपा ने भी समर्थन दिया है. उनके हड़ताल पर चले जाने से 24 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हुए हैं. सुषमा कुमारी ने कहा कि जब तक मांगें पूरा नहीं की जायेंगी, आंदोलन जारी रहेगा. जिला पार्षद प्रतिनिधि रामाश्रय प्रसाद सिंह, भाकपा जिला कमेटी के सदस्य सह मलहारा पंचायत मुखिया चंद्रशेखर सिंह, पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा, राजद नेता लोरिक यादव,
नियोजित शिक्षक संघ नेता रविंद्र सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ीकर्मियों की मांगें जायज हैं. उनकी मांगों में सेवा के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को नौकरी, श्रम कानून में संशोधन, सेविका को 18 हजार एवं सहायिका को 10 हजार रुपये मानदेय आदि शामिल हैं. मौके पर मुखिया पूनम देवी, नगीना रमण देवी, निर्मला देवी, चंचला देवी, ममता देवी आदि थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement