22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड व मुद्रा लोन देने पर जोर

अंबा : प्रखंड कार्यालय कुटुंबा में गुरुवार को आयोजित बीएलबीसी की बैठक में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जरूरतमंदों को ऋण देने पर जोर दिया गया. एलडीएम एके वाजपेयी ने बैंकर्स से कहा कि स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की योग्यता पूरी करनेवाले छात्रों को ऋण देने में कोताही न बरतें. उन्होंने कहा […]

अंबा : प्रखंड कार्यालय कुटुंबा में गुरुवार को आयोजित बीएलबीसी की बैठक में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जरूरतमंदों को ऋण देने पर जोर दिया गया. एलडीएम एके वाजपेयी ने बैंकर्स से कहा कि स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की योग्यता पूरी करनेवाले छात्रों को ऋण देने में कोताही न बरतें. उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है.
इससे बच्चों की पढ़ाई में सहूलियत होगी. कौशल विकास योजना से प्रशिक्षिण प्राप्त युवाओं को ऋण देने पर भी उन्होंने जोर दिया. एलडीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिया जाना है जिससे बेराेजगार बैठे युवक रोजगार कर सके. पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को भी लोन देने की बात उन्होंने कही. बीडीओ मनोज कुमार ने शाखा प्रबंधको से कहा कि बच्चों की छात्रवृति, पोशाक व अन्य योजनाओं का पैसा एकाउंट में भेजने मे तेजी लाएं. आवास योजना के लाभुकों को खाता खोलने के लिए उन्हें निर्देश दिया.
बैठक में सभी खाताधारको का आधार नंबर से जोड़ने की बात अधिकारियों ने कही. एलडीएम ने कहा कि आधार से जोड़ने से खाताधारक व बैंक दोनों को सुविधा होगी. इस मौके पर एलइओ इंदु शर्मा, शाखा प्रबंधक मो जियाउदिन, आबीद हुसैन, टीके दास, पी जे करकटा, यत्येन्द्र सिंह, श्रीकांत आदि थे. बैठक में बैंक से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें