19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस वापस लेने की मांग को लेकर सड़क जाम

जन अधिकारी पार्टी के सदस्यों ने किया हंगामा देवकुंड : गोह में जगतपति चौक पर आगजनी कर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आवागमन ठप कर दिया. लोग मुख्यमंत्री व एसडीओ राकेश कुमार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. गोह का जगतपति चौक जाम करने से गोह उपहारा, गोह दाउदनगर, गोह रफीगंज व […]

जन अधिकारी पार्टी के सदस्यों ने किया हंगामा

देवकुंड : गोह में जगतपति चौक पर आगजनी कर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आवागमन ठप कर दिया. लोग मुख्यमंत्री व एसडीओ राकेश कुमार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. गोह का जगतपति चौक जाम करने से गोह उपहारा, गोह दाउदनगर, गोह रफीगंज व गोह गया रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इससे यात्रियों व स्कूली बच्चे हलकान रहे. आंदोलनकारी श्यामसुंदर के नेतृत्व में बेला गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने व हटाने के दौरान
पुलिस पब्लिक में हुए विवाद में निर्दोष ग्रामीणों पर हुए मुकदमे को फर्जी बताते हुए उसे वापस लेने व तेयाप मोड. के पास केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के काफिले में शामिल वाहन के धक्के से लोदीपुर गांव के रवींद्र कुमार की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. गोह सीओ सुनील कुमार ,खुदवां, बंदेया ,गोह व देवकुंड थाना दल बल के साथ पहुंचे मामला शांत कराया.
क्या है मामला : पिछले रविवार को तेयाप विगहा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में लोदीपुर निवासी रविंद्र कुमार (45 वर्ष) की मौत हो गयी थी. उसके परिजनों ने मंत्री के काफिले से दुर्घटना होने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख कर ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दी थी. दूसरे घटनाक्रम में बुधवार प्रशासन ने बेला गांव में डंपर के धक्के से उखड़ी अांबेडकर की प्रतिमा को पुनः स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसे प्रशासन ने ध्वस्त कर निर्माण सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया था. इससे ग्रामीण उग्र हो गये थे और उसी स्थान पर गड्डा खोद कर प्रतिमा खड़ा कर दिया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें