Advertisement
दहेजमुक्त समाज बनाने से ही होगा भला
मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के महुआवा गांव में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन सिंह, मुखिया राजेश कुमार, सरपंच उमेश दास ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन सिंह ने कहा कि बेटियां परायी नहीं होती हैं. मुखिया […]
मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के महुआवा गांव में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन सिंह, मुखिया राजेश कुमार, सरपंच उमेश दास ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन सिंह ने कहा कि बेटियां परायी नहीं होती हैं. मुखिया राजेश कुमार ने कहा कि बेटी है, तो कल है.
अगर बेटियों को इसी तरह गर्भ में मार दिया जायेगा, तो एक दिन मानव का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा. बेटियों को बचाने के लिए सबसे पहले दहेजमुक्त समाज बनाने के लिए पहल हम सभी को करनी होगी, तब जाकर बेटियां सुरक्षित हो पायेंगी. लोग गलत धारणा बना चुके हैं कि बेटे वंश के वारिस होते हैं, बेटियां नहीं. इस धारणा को बदलना होगा.
सरपंच उमेश दास ने कहा कि अज्ञानता के कारण लोग बेटी को गर्भ में मार दे रहे हैं, इसके लिए सबसे पहले लोगों को शिक्षित होना होगा. लोग शिक्षित होंगे, तो उनमें अच्छा-बुरे की सोच पैदा होगी और बेटियां सुरक्षित हो जायेंगी. दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियां समाज में मुंह बाये खड़ी हैं. इसका मुख्य कारण अशिक्षा है. उपमुखिया मालती देवी ने कहा कि बेटी संस्कारी होती है, बेटियां सृष्टि की जननी होती हैं. भ्रूण हत्या रोकना है तो बेटियों को शिक्षित करना होगा. आज बेटियों को संसार में आने से पहले ही मार दिया जा रहा है. इसका जिम्मेवार हम और आप हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महुआवां पंचायत के मुखिया राजेश कुमार व संचालन शिवपूजन राम ने किया. इस परिचर्चा में हीरामन चौधरी, ललन चौधरी, सनोज निषाद, अमित रंजन, विपिन सिंह सहित सभी पंच व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement