औरंगाबाद शहर : बिहार के पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह के पुत्र डा पुनीत कुमार सोमवार को 02 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. शनिवार को शहर के एक होटल में जिला राजद की एक बैठक हुई,जिसमें डाॅ पुनीत शामिल हुए. उपस्थित सभी नेताओं ने पहले तो उम्मीदवारी पर उनको बधाई दी़ उन्हें जिताने का संकल्प लिया. अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डा पुनीत पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार है.
औरंगाबाद में तमाम राजद कार्यकर्ता नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे. राजद प्रवक्ता डा रमेश यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई सुबोध कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष युसूफ आजाद अंसारी,महिला अध्यक्ष उर्मिला सिंह,युवा नेता उदय उज्जवल, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू,मुरारी सोनी,कुमारी गोदावरी, महिपत राम, अनिल टाइगर, सबिता देवी,संजय यादव ,संजीत यादव ,राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डा पुनीत राजद के समर्पित कार्यकर्ता है. इनकी उम्मीदवारी से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. 02 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार की जीत पक्की है.