केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा के दौरान औरंगाबाद में कदाचार करने के आरोप में एक परीक्षा केंद्र से 38 परीक्षार्थी हुए निष्कासित किये गयेहैं. जानकारी के मुताबिक जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटर परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को कदाचार करने के आरोप में एक ही परीक्षा केंद्र से 38 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. यह करवाई राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य फूलो पासवान ने किया है. बताया जा रहा है कि राम लखन सिंह यादव कॉलेज में जांच के बाद भी चोरी छिपे परीक्षार्थी चिट-पुर्जा ले जा कर परीक्षा में नकल कर रहे थे, जब इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य को हुई तो उन्होंने सघन तलाशी अभियान चलाया और आर्थिक लोगों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया और सभी छात्रों को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
वहीं भारी संख्या में छात्रों को निष्कासित किये जाने के बाद पूरे जिले के परीक्षार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी परीक्षार्थियों में काफी रोष भी है. छात्रों का कहना है कि जिस कड़ाई से परीक्षा ली जा रही है. उसी कड़ाई से पढ़ाई भी होनी चाहिए.