औरंगाबाद नगर : पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश द्वारा कई थानाध्यक्षों का तबादला किये जाने के बाद संबंधित अधिकारियों को नये कार्यस्थल पर योगदान जल्द करने का निर्देश दिया है. साथ ही, अवैध रूप से हो रहे बालू निकासी, गिट्टी व कोयला ढुलाई पर रोक लगाने का भी टास्क दिया गया है. एसपी ने कहा है कि अपने थानाक्षेत्र में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करें.
एसपी ने कहा कि जो थानाध्यक्ष इसमें लापरवाही बरतेंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी और जो लोग अच्छे कार्य करेंगे, उन्हें थाने की कमान दी जायेगी. हर हाल में समय पर केस का निष्पादन हो, नक्सल इलाके में कार्रवाई हो. पुलिस-पब्लिक में आपसी सद्भाव कायम हो. इसी उद्देश्य से थाना में फेरबदल किया गया है. वहीं कुछ लोगों को नई जिम्मेवारी भी दी गयी है. पुलिस विभाग में एसपी द्वारा किये गये फेरबदल व दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर करने के बाद खलबली मच गयी है.