27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी के लिए पुलों का निर्माण कराने की मांग

बरसात में नारकीय हो जाती है गांववालों की जिंदगी दाउदनगर अनुमंडल : किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष यमुना प्रसाद एवं महासचिव लक्ष्मण चौधरी ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल गया के वरीय कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर एचसीसी द्वारा दाउदनगर की ओर निर्माणाधीन पहुंच पथ ए-टू दाउदनगर रोड जल बहाव क्षेत्र प्लॉट […]

बरसात में नारकीय हो जाती है गांववालों की जिंदगी

दाउदनगर अनुमंडल : किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष यमुना प्रसाद एवं महासचिव लक्ष्मण चौधरी ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल गया के वरीय कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर एचसीसी द्वारा दाउदनगर की ओर निर्माणाधीन पहुंच पथ ए-टू दाउदनगर रोड जल बहाव क्षेत्र प्लॉट नंबर-397 खाता नंबर-127 के बीच जल निकासी हेतू पुलों के निर्माण कराने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि उपमुख्यमंत्री, निगम के महाप्रबंधक, पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री, डीएम, एसडीओ, सीओ एवं एचसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि
जल बहाव क्षेत्र में वर्षा एवं बाढ का पानी का बहाव होता है. जिसके निकासी हेतू पुल का निर्माण कराना आवश्यक है. यदि उक्त जमीन में बिना पुल बनाये रोड का निर्माण हो जाता है तो वैसी स्थिति में वर्षा के पानी एवं बाढ़ के पानी का निकासी बिल्कुल बंद हो जायेगा. रोड भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. निकटवर्ती गांव गुलजारपुर, ठाकुर बिगहा, जागा बिगहा, अंछा बाढ़ की चपेट में आकर डूब जा सकते हैं. जनहित एवं किसानों की हित को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन रोड का जांचोपरांत जल निकासी हेतू पुल निर्माण कराया जाना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें